गोविन्दगढ़ पुलिस की कार्यवाही! बिना अनुमति बोर कर रही बोरिंग मशीन जप्त
रीवा गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा चौकी प्रभारी सुशील सिंह व स्टाफ सहित अपराध क्रमांक 147/24 धारा 188 भादवि 130/3/177 एम व्ही एक्ट की कार्यवाही
रीवा जिले के ग्राम अमीरिती में अवैध बोर होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल और चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने स्टाफ के साथ पहुंच कर बोरिंग के संबंध में दस्तावेज मांगे जो पेश नही किया गया जिससे आरोपी चालक दीपक विश्वकर्मा पिता राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी रायपुर करचुलियान के विरुद्ध अपराध कायम कर मशीन जप्त कर चौकी शिवपुरवा में खडी करवाया गया