नाबालिग से ‘रेप के आरोप’ में स्कूल प्रिंसिपल गिरफ़्तार
बिहार के कैमूर ज़िले के एक स्कूल के प्रिंसिपल पर नाबालिग से रेप का आरोप लगा है। अभियुक्त प्रिंसिपल को सोमवार को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
कैमूर की हैं घटना
घटना अधौरा थाने के सिकरवार गांव की है। सिकरवार गांव ज़िला मुख्यालय भभुआ से क़रीब साठ किलोमीटर दूर एक पहाड़ी इलाक़ा है।
बच्ची की उम्र मात्र 14 साल हैं
पीड़ित के परिवार का आरोप है कि 14 साल की बच्ची बीते रविवार शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। उसी के पड़ोस में मध्य विद्यालय, पिपरी के प्रिंसिपल का भी घर है। इसी दौरान प्रिंसिपल ने बच्ची को अपने साथ सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया। पीड़ित बच्ची अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही है लेकिन वह किसी और स्कूल की छात्रा है।
आरोपी पडोसी हैं
पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्त प्रिंसिपल और बच्ची का परिवार एक ही जाति से हैं और पड़ोस में होने के कारण दोनों का एक-दूसरे घर भी आना-जाना होता था। पुलिस ने बताया है कि दोनों घरों के बीच अच्छी बातचीत भी होती थी.
अधौरा थाने के इंस्पेक्टर मनोज ने बताया, “यह घटना रविवार शाम क़रीब चाढ़े चार बजे हुई और हमें शाम साढ़े सात बजे इसकी जानकारी दी गई। हमने सोमवार को अभियुक्त प्रिंसिपल को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।”
यह मामला फ़िलहाल अधौरा महिला थाने के पास हैं और जाँच जारी हैं।