Railway News Bilaaspur: आज से पटरी पर दौड़ेंगी नर्मदा, भोपाल व रीवा एक्सप्रेस
बिलासपुर। यात्रियों को सोमवार से राहत मिलेगी। शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य पूरा करने के लिए जिन 34 ट्रेनों को रद कर दी गई, उनमें से अधिकांश पटरी पर दौड़ने लगेंगी। कुछ ट्रेनों की सुविधा 12 मार्च से मिलेंगी। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है |
इसी के तहत बिलासपुर मंडल के अनूपपुर – न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के शहडोल स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-एनआइ व एनआइ का कार्य करने के लिए ट्रेनें रद की गई थीं। यह कार्य पूरा हो गया है।
इसलिए 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस, 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस, 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल पटरी पर दौड़ने लगेंगी।