rewa times

Railway : रीवा में नॉन इंटरलाकिंग के कारण चार जोड़ी गाडिय़ां पूर्ण एवं शटल ट्रेन आंशिक निरस्त,

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के रीवा स्टेशन पर दिनांक 21 फरवरी एवं 22 फरवरी को नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है इस कार्य के कारण रीवा से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली चार जोड़ी गाडिय़ों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्ण एवं एक जोड़ी रेलगाड़ी को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

Rewa : रेलवे से पीड़ित बेरोजगारों के साथ खड़े हुए राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल




निरस्त की जाने वाली गाडिय़ां

1) गाड़ी संख्या 18247/18248 (बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर), बिलासपुर से दिनांक 20.02.2023 से 21.02.2023 तक एवं रीवा से दिनांक 21.02.2023 से 22.02.2023 तक निरस्त.
2) गाड़ी संख्या 11751/11752 (रीवा-चिरमिरी-रीवा), रीवा से दिनांक 20.02.2023 से 22.02.2023 तक एवं चिरमिरी से दिनांक 21.02.2023 से 23.02.2023 तक निरस्त.




3) गाड़ी संख्या 11703/11704 (रीवा-डॉ अम्बेडकर नगर-रीवा), रीवा से दिनांक 21.02.2023 को एवं डॉ अम्बेडकर नगर से दिनांक 22.02.2023 को निरस्त.
4) गाड़ी संख्या 11754/11753 (रीवा-इतवारी-रीवा), रीवा से दिनांक 22.02.2023 को एवं इतवारी से दिनांक 23.02.2023 को निरस्त.



Rewa Air Port से एयर इंडिया और एयर इंडिगो की उड़ाने होगी आरंभ

आंशिक निरस्त की जाने वाली गाड़ी

1. गाड़ी संख्या 11705/11706 (जबलपुर-रीवा-जबलपुर), जबलपुर से दिनांक 21.02.2023 से 22.02.2023 तक एवं रीवा से दिनांक 21.02.2023 से 22.02.2023 तक दोनों दिशाओं में मैहर-रीवा के मध्य आंशिक निरस्त. अर्थात मैहर स्टेशन से ही प्रारम्भ/टर्मिनेट होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *