डभौरा का नाम परिवर्तित कर गुलाबगंज किए जाने को लेकर शुरू हो गया विरोध
आज से जन-जागरूकता अभियान 14 जून को डभौरा बस स्टैण्ड में होगी जनता रैली
रीवा जिले का एक गांव डभौरा था। पहले यहां पर ग्राम पंचायत थी अब डभौरा को नगर पंचायत बना दिया गया है। डभौरा नगरी का एक इतिहास है। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम जुड़ा हुआ है। यहां के लोगों ने स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुछ दिन पहले डभौरा का नाम परिवर्तित कर गुलाबगंज किये जाने का प्रस्ताव शासन द्वारा पास किया गया है जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने शुरू कर दिया है। एक माह से यह विरोध शुरू है। बुधवार को डभौरा बाजार को बंद कराया गया था। शुक्रवार से जागरूकता रैली शुरू होगी
जिसमें डभौरा का नाम परिवर्तित न करने को लेकर जागरण अभियान चलेगा। 14 जून को जनता रैली आयोजित की गई है जो बस स्टैण्ड डभौरा से बाजार भ्रमण करते हुए एक सभा में तब्दील होगी। शांतिपूर्ण रैली में सभी से भाग लेने की अपील क्षेत्रवासियों ने किया है।
REWA जिले में आदिवासी कोल राजाओं के शान का प्रतीक है कोलगढ़ी
अनिल दीक्षित, हरिओम केशरवानी, जगदीश यादव, रामनरेश यादव, अखिलेश सिंह, प्रकाश तिवारी, चंचल मिश्रा, प्रदोष तिवारी, आशुतोष गुप्ता, पंकज चौरसिया ने बताया कि प्राचीन ऐतिहासिक नगर डभौरा का नाम परिवर्तित कर गुलाबगंज किया गया है जिससे डभौरा नगरी की प्राचीन काल से लेकर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में योगदान तक का वैभावशाली इतिहास का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। आम जनता को अपने दस्तावेज सुधरवाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।