पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)से सीता को मिला सपनों का घर

सतना : केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना  (Pradhan Mantri Awas Yojana)ऐसे गरीब हितग्राहियों के पक्के मकान का सपना पूरा कर उनके जीवन में बदलाव ला रही है। जिन्होने कभी सपने में भी सोचा नहीं था कि उनका खुद का पक्का मकान होगा। मैहर जिले के पटेहरा ग्राम की निवासी सीता चौधरी भी पक्के आवास का लाभ पाने वाली खुशनसीब हितग्राहियों में शामिल हैं।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नवदंपत्तियों को वैवाहिक जीवन की दी शुभकामनाएँ

सीता चौधरी ने बताया कि उनके पति राजेश का आकस्मिक निधन हो जाने के बाद परिवार के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। घासफूस की बनी झोपड़ी में किसी तरह से जीवन व्यतीत करने वाले परिवार को संकट की घड़ी में सरकार की योजनाओं ने सहारा दिया। सीता ने बताया कि खाने-पीने, बच्चों की पढ़ाई, दवाई का इंतजाम तो शासन की योजनाओं से हो गया। लेकिन पक्का मकान बन पाना कठिन लग रहा था। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)ने सहारा दिया।

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा : रीवा ,सतना ,भोपाल,जबलपुर ,सागर ,दतिया ,उज्जैन ,मंदसौर सहित 66 अनफिट सरकारी नर्सिंग कॉलेज !

 

आवास स्वीकृत होने के पश्चात किश्तों में मिली राशि का उपयोग करते हुये सीता ने पक्के मकान के रुप में अपने सपनों का आशियाना खड़ा कर दिया। सीता बताती हैं कि मेरा परिवार अब सर्वसुविधायुक्त पक्के मकान में रहकर सम्मान की जीवन जी रहा है। पुराने दिनों के दुःखों को याद करते हुये सीता सहम सी उठती है। आंखों में आंसू में भरकर अपनी खुशी का इजहार करते हुये सीता ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा : रीवा ,सतना ,भोपाल,जबलपुर ,सागर ,दतिया ,उज्जैन ,मंदसौर सहित 66 अनफिट सरकारी नर्सिंग कॉलेज !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *