रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पुलिसकर्मी पुलिस की शह पर चल रही पशु तस्करी मऊगंज थाना क्षेत्र का मामला।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां मऊगंज थाना पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिससे एक बार फिर वर्दीधारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है 2 महीने पूर्व मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के पिपराही चौकी के एएसआई द्वारा रिश्वत ली गई थी वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित किए गए थे अभी 1 महीने ही होने को है मऊगंज में पदस्थ एएसआई रिश्वत लेते लोकायुक्त के हाथों धरे गए हैं अब उनसे भी बड़े रिश्वतखोर सिपाही की करतूत सामने आई है। विगत कई वर्षों से मऊगंज थाने में पदस्थ आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला द्वारा इसी तरह के कृत्य किए जा रहे हैं मऊगंज क्षेत्र में अवैध गांजा शराब नशीली कफ सिरप की अवैध बिक्री तस्करी नो एंट्री वसूली में महारत हासिल कर चुके आरक्षक द्वारा जमकर वसूली की जाती है ऐसा नहीं है कि सिर्फ यही बस वर्दी को दागदार कर रहे हैं अभी और भी पुलिसकर्मी बचे हैं जो आने वाले दिनों में इसी तरह से कैमरे में रंगे हाथों कैद होगी या फिर लोकायुक्त के हाथों धरे जाएंगे मोटी कमाई करने वाली

रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पुलिसकर्मी

 

REWA NEWS: अवैध हथकंडों से तराई अंचल में फलफूल रहा शिक्षा का व्यवसाय
बैकुंठपुर थाना में पूर्व में पदस्थ रहे आरक्षक विवेक यादव भी मऊगंज थाना पहुंच गए है जिनके काली करतूतों की ऑडियो विगत वर्ष चलाई गई थी यह ऐसे आरक्षक हैं कि महीने में डंके की चोट पर कई लाख रुपए कमाने का सार्वजनिक स्थानों पर भी दम भर देते हैं जिस थाना में क्षेत्र में रहते हैं वहां के माफियाओं और अपराधियों से इनके गहरे तालुकात हो जाते हैं और अपने फोन से अक्सर उन से बतियाते भी रहते हैं अवैध कमाई में अंधे हो चुके रिश्वतखोर इन पुलिसकर्मियों द्वारा मीडिया कर्मियों को यह कह कर उकसा दिया कि आप लोग पुलिस की एबीसीडी नहीं जानते हो बस क्या था इतना सुनते ही कुछ पत्रकारों ने पूरी मुस्तैदी के साथ रिश्वतखोर सिपाही का स्टिंग करना शुरू कर दिया और पशु तस्कर से मामला सुलझाने के नाम पर ₹22000 की आरक्षक द्वारा रिश्वत ली गई और पुलिसकर्मी की काली करतूत कैमरे में कैद हो गई पत्रकारों ने भी रिश्वतखोर पुलिस कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो बनाकर पत्रकारिता का!

रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पुलिसकर्मी

REWA NEWS: रीवा कार्यक्रम में नहीं दिखी भीड, PM मोदी व BJP हाईकमान नाखुश : बड़े फेरबदल की आहट 
क ख ग घ ड० ,का पाठ पढ़ा दिया। कैमरे में कैद पशु तस्कर मीडिया कर्मियों के सामने गिड़गिड़ा रहे थे इसी दौरान पुलिस कर्मी द्वारा मुख्य आरोपी को जानबूझकर भगा दिया गया और अन्य कई लोग जो पशु तस्करी में शामिल हैं उन्हें थाने में तो बैठा है लेकिन शाम तक छोड़ दिया और उन्हें कल बुलाया गया है

MP News: फेर से आईगा कोरोना आज प्रदेश भर मा मिले 70 के आसपास केस, सिंधिया का होइगा हय कोरोना
ज्ञात हो कि ऐसे पुलिसकर्मी सभी प्रकार के अनैतिक कार्यों में संलिप्त होकर अपनी कमाई का जरिया बनाए रहते हैं चाहे वारंट तामिली हो अवैध नशे का कारोबार हो नो एंट्री में वसूली हो पशु तस्करी हो या फिर फरियादियों की शिकायत में रिश्वत लेने की बात हो या आरोपियों से रिश्वत लेकर केस को कमजोर करने की बात हो या फिर किसी के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करने का षड्यंत्र हो सभी तरह के अनैतिक कार्यों में इनका कोई मुकाबला नहीं है आज की रिश्वत लेने की यह वीडियो रीवा जिले की कानून व्यवस्था को आईना दिखाने के लिए काफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *