विधायक दिव्यराज सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार भाजपा की नेत्री और संग़ठन मंत्री प्रज्ञा त्रिपाठी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाधवगढ़ के किले और मंदिर तक का रास्ता देखने की मांग के साथ रीवा के युवराज दिव्यराज सिंह और उनके पिता पुष्पराज सिंह धरने पर बैठ थे।
जिला प्रशासन और बीटीआर ने जंगली हाथियों के भ्रमण के कारण ऐतिहासिक जन्माष्टमी के अवसर पर साल में एक दिन लगने वाले मेले पर इस साल लगा दी है रोक।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगली हाथी का समूह विगत 4 साल से बांधवगढ़ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। पर कहीं भी जनहानि नहीं हुई और ना ही इस दरमियान पर्यटकों के लिए पार्क बंद किया गया। कलेक्टर महोदय को गलत जानकारी देकर पार्क के फील्ड डायरेक्टर वर्ष में 1 दिन खुलने वाले राम जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं को जाने से मना कर रहा है, जो निंदनीय है ,घोर अपराध है कलेक्टर तत्काल संज्ञान लें और पार्क को खोलने के लिए आदेशित करें।
इन्हीं सब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे विधायक दिव्यराज सिंह और भाजपा नेत्री प्रज्ञा त्रिपाठी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।