PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन लोगों को दी बधाई यहाँ देखें नाम,उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत नाटक अकादमी अवार्ड यहाँ देखे पूरी लिस्ट

15 फरवरी 2023 दिल्ली, ललित कला अकादमी में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय मंत्री G. Kishan Reddy ने उस्ताद विस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार दिया । इस सूची में पूरे देश के चुनिंदा कलाकरों के नाम शामिल है । जिसमे मध्यप्रदेश के मनोज कुमार मिश्रा ने रंग मंच में लाइट डिजाइन के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया । इन सभी विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से बधाई प्रेषित की है ।




PM मोदी की स्वछता मिशन की REWA RTO में खुली पोल,गुटके के पीक से लाल
मनोज कुमार मिश्रा रीवा मध्य प्रदेश के निवासी हैं, 26 मई 1980 को रीवा में जन्मे मनोज मिश्रा बचपन से ही प्रतिभावान रहे । स्कूल के दिनों से पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि होने के कारण महाविद्यालय में भी यह सिलसिला चलता रहा ।
अपनी कला यात्रा को आगे बढ़ते हुए इन्होंने अभिनय,नाट्य निर्देशन,प्रकाश अभिकल्पना, वेशभूषा अभिकल्पना, सहित मुखौटा निर्माण, मंच शिल्प आदि में विशेषज्ञता हासिल की । इनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी आंकड़े से लगा सकते हैं कि ये लगातार तीन वर्ष नाट्य विधा में मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय विजेता दल के सदस्य रहे।






MP News: गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौटते समय ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर 15 की मौत 50 घायल
मनोज ने अपनी रंग यात्रा में पद्मश्री (Padma Shri ) शंभू हेगणे (कर्नाटक) के मार्गदर्शन में यक्षगान (Yakshagana) का विधिवत प्रशिक्षण लिया । मशहूर रंग निर्देशक अलखनंदन के निर्देशन में लोक तत्व अभिनय तथा निर्देशन की बारीकियों को सवारने का कार्य मनोज मिश्रा ने किया । इसी बीच भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ में द्विवर्षीय प्रशिक्षण के लिए इनका चयन भी हुआ । तदोपरांत अकादमी में ही एक वर्षीय इंटर्नशिप के लिए मनोज चयनित हुएव।






PM मोदी की स्वछता मिशन की REWA RTO में खुली पोल,गुटके के पीक से लाल
FTI से फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स-:
मनोज कुमार मिश्रा ने Film and Television Institute of India से फिल्म एप्रिसिएशन पर विस्तृत कोर्स पूर्ण कर फिल्म की बारीकियों को सीखा।




जन्म भूमि के लिए समर्पण-:
मनोज कुमार मिश्रा रेनेसांस थिएटर, गया, बिहार में तकनीकी निदेशक रहे, इसी के साथ मनोज को (Ministry of Culture) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रंगमंच विषय पर जूनियर फैलोशिप सम्मान भी मिला । वर्तमान में मनोज कुमार मिश्रा भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ में मंच शिल्प विषय मे प्रवक्ता के रूप में पदस्थ है। इन उपलब्धि के बाद भी इनका जन्मभूमि प्रेम बना रहा जिसके चलते इन्होंने ने कलाकरों की टीम बनाई । मण्डप आर्ट के साथ काम करते हुए इन्होंने ऐसे कलाकार तैयार किये जो देश के विभन्न राज्यों में कार्यरत हैं ।




इनके साथ रहे चर्चित-:
पद्मश्री राज बिसारिया, पद्मश्री बंसी कौल, पद्म श्री राम गोपाल बजाज, अलखनंदन, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ, बी. जयश्री, बॉपी बोस, प्रोवीर गुहा, आलोक चटर्जी, के साथ कार्य कर चुके हैं । यह सभी निर्देशक देश विदेश में अपने नाटकों के लिए विख्यात हैं ।




उपलब्धियों का क्रम-:
लगभग 80 नाटकों में अभिनय, 50 नाटकों में मंच अभिकल्पना, 150 से अधिक नाट्य प्रस्तुतियों में प्रकाश अभिकल्पना, कर चुके मनोज मिश्रा, 40 से अधिक नाट्य नाटकों में वेशभूषा के साथ रूप सज्जा का कार्य सफलता पूर्वक कर चुके हैं ।
देश के महत्वपूर्ण ड्रामा स्कूल में सदस्य-:
वर्ष 2010 से Bharatendu Natya Academy में आप अतिथि प्रशिक्षक के साथ प्रवेश समिति के सदस्य रहे । मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय ( Madhya Pradesh School Of Drama ) की गुणवत्ता कमेटी में सदस्य रूप में शामिल रहे, हिमाचल प्रदेश में भी अतिथि प्रशिक्षक रहे ।




राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव-:
मनोज कुमार ने अनेक नाट्य समारोह, भारत रंग महोत्सव महोत्सव आदि भाग लिया साथ ही 8 नाटकों का लेखन एवं 10 नाटकों का रूपांतरण किया है इसके साथ ही आपकी दो पुस्तके प्रकाशनाधीन है। रंगमंच के लिए किए जा रहे बेहतर प्रयासों के लिए इन्हें विंध्य शिखर सम्मान, (Madhya Pradesh) मध्य प्रदेश युवा निर्देशक सम्मान तथा लोक गौरव सम्मान भी मिल चुका है अब भारत सरकार संगीत नाटक अकादमी द्वारा रंगमंच में प्रकाश परिकल्पना के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा सम्मान वर्ष 2020 से सम्मानित हुए । विन्ध्य प्रदेश में मनोज मिश्रा इस प्रकार का राष्ट्रीय सम्मान (National Awards) पाने बाले प्रथम व्यक्ति बने है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *