नर्सिंग काउंसिल : जीएनएम पहले दूसरे वर्ष के रिजल्ट पर रोक, चिंता में 46 हजार छात्र
ग्वालियर: प्रदेश के 364 नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच के बीच मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एमपीएनआरसी) ने जीएनएम फर्स्ट व सेकंड ईयर के 46 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं करा दीं। हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने नाराजगी जताई तो काउंसिल ने अगले आदेश तक परीक्षाओं का रिजल्ट स्थगित कर दिया है।
अब परीक्षा दे चुके 46 हजार विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, एमपी एनआरसी ने ऐसे कई नर्सिंग कॉलेजों को जीएनएम की मान्यता दे दी जो मानकों को पूरा नहीं करते। ऐसे में इन संस्थानों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।