अब पेट्रोल पंप खोलना हुआ और भी आसान, सरकार ने जारी किये ये आदेश, जानिए पूरी योजना

आप में से किसी का न किसी का सपना जरूर रहा ही होगा की पेट्रोल पंप खोलकर महीने के लाखो रूपए कमाए लेकिन पर्याप्त जानकारी के कारण आप का ये सपना सपना ही रह गया। अब पेट्रोल पंप खोलना हुआ और भी आसान, सरकार ने जारी किये ये आदेश, जानिए पूरी योजना।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकार करेगी मदद

पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकार करेगी मदद। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने को लेकर बड़ा कदम उठाया है. इससे यूपी में पेट्रोल और डीजल पंप (Petrol Pump) खोलना पहले से भी आसान हो गया है, योगी सरकार ने पेट्रोल पंप से जुडी Bank गारंटी को भी घटा दिया है।

पुराने नियम में किया संशोधन 

अब पेट्रोल पंप खोलना हुआ और भी आसान, सरकार ने जारी किये ये आदेश, जानिए पूरी योजना

पुराने नियम में संशोधन करने पर इस नए नियम मे सबसे आसानी की बात यह है, की अभी तक एक ही कंपनी का पेट्रोल पंप से दुरी 1किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए पर ऐसे मे अभी इसमे बदलाव कर दिया गया है, अब 600 मीटर की दुरी पर वही कंपनी का दूसरा पेट्रोल पंप आप आसानी से खोल सकते है, एक और भी नया बदलाव जारी किया गया है।

बैंक गारंटी की रकम को किया कम

बैंक गारंटी की रकम को किया कम सरकार से लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम फ्यूल स्टेशन खोलने के लिए बैंक गारंटी को महज 2.5 लाख कर दिया गया है। पहले20 लाख और 10 लाख रुपये की बैंक गारंटी लिए जाने का प्राविधान था। एनओसी लेने के बाद शर्तों का उल्लंघन करनेपर लगने वाले जुर्माने को भी 2.5 लाख कर दिया गया है। पहले यह जुर्माना 20 लाख और 10 लाख रुपये। जिससे आप आसानी से पेट्रोल पंप खोलकर लाखो रूपए महीने के कमा सकते हो।

ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए

अब पेट्रोल पंप खोलना हुआ और भी आसान, सरकार ने जारी किये ये आदेश, जानिए पूरी योजना. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हो तो आपके पास कम से कम 700 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए .यदि जमीन आपकी परिवार के किसी सदस्य के नाम पर है तो इसके लिए आपको एक एनओसी (NOC) या शपथ पत्र (affidavit) बनवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *