भूमि अधिग्रहण

अब मध्यप्रदेश में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही ऑनलाइन होगी

भोपाल। प्रदेश में अब भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही आनलाईन होगी। इसके लिये प्रमुख राजस्व आयुक्त ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि राज्य शासन को भू-अर्जन हेतु प्रस्तुत की जाने वाली समस्त परियोजना के आवेदन-पत्रों को रेवेन्यु केस मेनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर लैंड एक्युजीशन मेनेजमेंट सिस्टम में आनलाईन दर्ज किया जाये एवं निर्धारित समय-सीमा अनुसार चरणबध्द रुप से निराकरण किया जाये।

 Rewa flood बैराज की बाढ़ से घिरा रीवा,जवा, साेहागी और त्योंथर में प्रशासन अलर्ट मोड पर

प्रमुख राजस्व आयुक्त के इन दिशा-निर्देशों के कारण अब जिलों द्वारा पुरानी पध्दति से की जा रही भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही समाप्त की जा रही है। हाल ही में टीकमगढ़ जिले की बल्देवगढ़ तहसील में जल संसाधन विभाग की ग्राम सुजानपुरा खास, राजनगर ‘व देवीनगर की परियोजना में भूमि अधिग्रहण की प्रचलित कार्यवाही निरस्त कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *