अब सिर्फ 3 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर, जानें कैसे हुआ संभव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के बीच सफर करने वाले लोगों को केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा की मनोहर सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच की दूरी को लोग मात्र 3 घंटे में पूरा कर सकेंगे। आप भी यह जानकर आश्चर्य में पड़ गए होंगे कि यह सब कैसे संभव हो सकेगा तो आइए हम आपको पूरी जानकारी देते हैं।
बता दें कि बीते दिनों हरियाणा के दौरे पर आए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने NH-44 पर नए बनकर तैयार हुए 11 फ्लाईओवर को आमजन को समर्पित कर दिया है। नए फ्लाईओवर के खुलने से इस रूट पर ट्रैफिक जाम बिल्कुल न के बराबर हो गया है। जिससे वाहन चालक कम समय में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकतें हैं।
IAS Renu Raj: टीना डाबी की तरह इस महिला IAS ने भी रचाई दूसरी शादी, जानें कौन है ये अफसर
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि NH-44 पर 11 फ्लाईओवरों का निर्माण चुनौतियों भरा रहा। सबसे पहले इस हाईवे पर जिस डेवलपर को यह काम मिला था वो इसे पूरा करने में असफल रहा।
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके बाद एक नए डेवलपर को इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद भी यह काम समय पर नहीं हुआ। इसके बाद लंबे समय तक किसान आंदोलन के कारण डेढ़ साल तक इस रूट पर काम रुका रहा। किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद से अब तक के काल में मुख्य कैरिजवे पूरी तरह से पूरा हो गया है।
MP News: IPS Purushottam Sharma को नहीं मिली स्वैच्छिक सेवानिवृति, यह है कारण
गडकरी ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए हमने टू लेन की सर्विस रोड़ को दोनों तरफ से तीन लेन तक चौड़ा कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि अब दिल्ली- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना होगा।
केन्द्रीय सड़क मंत्री ने बताया कि दिल्ली के मुकरबा चौक से सोनीपत तक की दूरी तय करने में पहले ढाई घंटे लगते थे लेकिन अब लोग इस स्ट्रेच को केवल डेढ़ घंटे में तय कर सकेंगे। हमारा प्रयास है कि सड़क मार्ग के जरिए लोगों का सफर आसान हो और कम समय में दूरी तय की जा सकें, इसके लिए लगातार नए हाइवे का निर्माण किया जा रहा है।