REWA NEWS: प्रतिभा 2023 संपन्न, अब प्रवेश की बारी : सूर्य प्रकाश
रीवा: माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय रीवा परिसर में प्रतिभा 2023 के तहत दो दिवसीय खेल आयोजन संपन्न हुआ जिसमें बैडमिंटन में आकाश तिवारी, शतरंज में उत्कर्ष मिश्रा और कैरम में ध्रुव सोनी ने मारी बाजी है।
पत्रकारिता का कोर्स करने वाले ध्यान दें! जाने आखिर क्या है “समाजीकरण”
23 अप्रैल से विश्वविद्यालय में शुरू हो रही है ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, रीवा परिसर में शुक्रवार को प्रतिभा 2023 के तहत दो दिवसीय खेल आयोजन संपन्न हुए। एमसीयू रीवा में नये सत्र के लिए 23 अप्रैल से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है।
अकादमिक प्रभारी सूर्य प्रकाश ने कहा कि एमसीयू, छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर समर्पित है। प्रतिभा के तहत पहले बौद्धिक व सांस्कृतिक आयोजनों के बाद अब खेल प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया है।
खेल जीतने के साथ हारना भी सिखाता है, निर्णय क्षमता बेहतर करता है, जोखिम लेने का साहस पैदा करता है और फिट भी बनाता है। भविष्य के पत्रकारों में ये सभी खूबियां बेहतर कार्यक्षमता के लिए आवश्यक हैं।
ये विधार्थी रहें विजेता
इंडोर व आउटडोर खेल आयोजनों में बैडमिंटन में आकाश तिवारी प्रथम, उत्कर्ष मिश्रा द्वितीय और प्रशांत द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहे।
शतरंज में उत्कर्ष मिश्रा प्रथम, शिवम द्विवेदी द्वितीय व पंकज साकेत तृतीय स्थान पर रहे।
कैरम में ध्रुव सोनी प्रथम, अखण्ड प्रताप द्वितीय व पंकज साहू तृतीय स्थान पर रहे।
खेल संयोजकों की टीम में MCU फैकल्टी हर्ष तोमर, प्रदीप कुमार शुक्ला, डॉ. आशुतोष वर्मा, नीरज तिवारी और सुनीत तिवारी शामिल रहे।
पत्रकारिता के साथ साथ कंप्यूटर कोर्स भी उपलब्ध
अकादमिक प्रभारी ने कहा कि एमसीयू कुलपति प्रोफेसर डॉ. के जी सुरेश के मार्गदर्शन में 23 अप्रैल से विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो रही है। रीवा परिसर में पत्रकारिता एवं जनसंचार के कोर्सेज एमए जर्नलिज्म, एमए मास कम्युनिकेशन, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा ग्रेजुएशन में मास कम्युनिकेशन ऑनर्स और जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग उपलब्ध हैं। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल जर्नलिज्म भी छात्रों के लिए उपलब्ध है।
कंप्यूटर कोर्सेज में बीसीए, पीजीडीसीए, डीसीए, बैचलर ऑफ कॉमर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स छात्रों के लिए उपलब्ध हैं।छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, आवश्यकता लगने पर रीवा कैंपस का भी विजिट कर सकते है।