“बाल अधिकार संरक्षण पर परिचर्चा का हुआ आयोजन”
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय के रीवा परिसर में विगत दिवस बाल अधिकार संरक्षण पर विशेष परिचर्चा का आयोजन हुआ । जिसमें जन संचार के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता दर्ज करते हुए अपने विचारों से कार्यक्रम को रोचक बना दिया ।
बच्चे समाज एवं राष्ट्र के खुशहाल वर्तमान के साथ बेहतर भविष्य भी है । इनके विकास से न केवल उस बच्चे का बल्कि, बच्चे के परिवार, समाज, और राष्ट्र का भविष्य भी जुड़ा हुआ है । इन बच्चों के प्रति सकारात्मक व्यवहार, इनकी शिक्षा, इनके स्वास्थ्य,इनका पोषण और आहार के साथ अन्य अधिकार की प्राप्ति पर ही बच्चे का समूर्ण व्यक्तित्व – विकास, निर्भर करता है । इन विचारों में और मजबूती आए, समाज मे उपरोक्त संदेश बेहतर ढंग से जाए, इसके लिए जन-संचार के विद्यार्थीयों की परिचर्चा, अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्यप्रकाश एवं प्रशासनिक प्रभारी बृजेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में “मीडिया लैंग्वेज-स्ट्रक्चर एंड स्टाइल” के सहायक प्राध्यापक डॉ.आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुई । इस परिचर्चा में देश के विभन्न राज्यों के छात्र छात्राएं शामिल हुए । जिनमे उद्बोधन देने बाले विद्यार्थी यह रहे गुरूदत्त तिवारी,विनय केशरवानी ,उत्कर्ष मिश्रा,साक्षी त्रिपाठी, गोल्डी राय, उत्कर्ष राय,राधा कृष्ण,अंकित, विवेक प्रसाद,अखण्ड,विकास दुबे ।
आयोजन के दौरान अपने वक्तव्य में बृजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होने के साथ बेहतर देख-रेख, अच्छे पालन-पोषण, अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ अपना बचपन खुशहाली से व्यतीत करेंगे, तभी हमारा भविष्य उन्नत और खुशहाल होगा । इस हेतु सभी को नैतिक जिम्मेदारी की भांति इस कार्य को करना आवश्यक है । मैं देख रहा हूँ की हमारे कुलपति जी की सोच सार्थक सिद्ध हो रही है, युवा पीढ़ी के यह सभी पथिक अपने पथ में सतत आगे बढ़ रहे हैं । आज की परिचर्चा अपने सार्थक परिणाम के संकेत दे रही है । हम सभी प्रतिभागी छात्र छात्रओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।
अकादमी प्रभारी ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सजग करते है साथ ही बच्चों में आत्मविश्वास को और मजबूती देते हैं । इसी तरह हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने लक्ष्य तक पहुंचे सभी को शुभकामनाएं ।
बताते चलें कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति के.जी सुरेश के सतत मार्गदर्शन में रीवा परिसर में विभिन्न जन सरोकार के मुद्दों में सतत आयोजन होते रहते हैं । उसी कड़ी में बाल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय मे यह परिचर्चा आयोजित हुई । जानकारी देते हुए प्रो. आशुतोष वर्मा ने बताया कि आगामी कार्यक्रम नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित होने की योजना है । हम बेहतर समाज सचेतक की नींव रखने का प्रयास कर रहे हैं । विद्यार्थियों का उत्साह और ऊर्जा देखकर ऐसा लग रहा कि सही दिशा में प्रयास हो रहा है, सफलता अवश्य मिलेगी । हम अपने सभी वरिष्ठ जन एवं परिसर सहयोगियों के आभारी है साथ ही मीडिया के सभी साथियों के भी आभारी है जिनका सहयोग सदैव मिलता है ।