Bhopal: हाल ही में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी बनाने का एलान किया था साथ ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को कथा के लिए मैहर आमंत्रण दिया था किन्तु उन्होंने आने से मना कर दिया। विदित हो की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की वकालत करते है एवं संघ तथा बीजेपी की विचारधारा हिंदुत्व का प्रचार करते है। शास्त्री जी के गुरु आचार्य रामभद्राचार्य राम मंदिर जन्मभूमि विवाद में कोर्ट के समक्ष राम जी के पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत किये थे इसीलिए बीजेपी के विरोधी इन विभूतियों को बीजेपी का प्रचारक मनते है।

भारतीय रेलवे अयोध्या से जनकपुर के बीच ‘भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन’ शुरू करेगा

डॉ गोविंद सिंह ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को बोले बीजेपी प्रचारक

नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ गोविंद सिंह ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को बताया बीजेपी का प्रचारक
डॉ गोविंद सिंह ने पंडोखर सरकार से मिलने के बाद बागेश्वर धाम के बारे में कहा कि उन्होंने कई धाम सुने, उनमें बागेश्वर धाम राजनीतिक आधार पर है। वो भाजपा के प्रचारकर्ता हैं, लेकिन पंडोखर में सर्वधर्म समभाव है। बागेश्वर में तो धर्म के अलावा भी बात करते हैं, लेकिन यहां शुद्ध रूप से धार्मिक और सालों पहले का जो ज्ञान था, उसे गरीबों के हित में प्रदर्शित कर रहे हैं। मैहर में कथा कैंसिल होने को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि बागेश्वर धाम ने हां करने के बाद ना क्यों किया है? उनके कान में किसने फूंक मारी है? ये नारायण त्रिपाठी, धीरेन्द्र कृष्ण और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बता सकते है, और ये सब बयानबाजी तब हो रही जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ साफ तौर पर कह चुके हैं कि कथावाचकों को लेकर विरोधाभासी बयानबाजी न की जाए।

कमलनाथ भी बागेश्वर धाम के भक्त है 

कांग्रेसी नेता बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ बयानवाजी कर रहे है जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष कमलनाथ भी इनके भक्त है और उन्होंने कहा है की कथावाचको के खिलाफ कोई भी राजनीतिक बयानवाजी ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *