Shock Face Cryptocurrency YouTub

REWA NEWS: रीवा कार्यक्रम में नहीं दिखी भीड, PM मोदी व BJP हाईकमान नाखुश : बड़े फेरबदल की आहट

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस में नहीं दिखी भीड, पीएम की भाषण से पहले ही चल दिए लोग, प्रशासन की बड़ी नाकामी

रीवा : राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर मध्यप्रदेश के रीवा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में  भाजपा पदाधिकारियों को दो लाख से अधिक भीड़ का अनुमान था। इसके  बावजूद  महज लगभग 30 हजार लोग ही सभा स्थल में पहुंचे। यह देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मंत्री के चेहरे में उत्साह नहीं दिखाई दिया। परिणाम स्वरुप वो अपने  भाषण में बस कांग्रेस पर हमला  बोल कर भाषण समाप्त कर दिया है। यहां तक विंध्य को कोई बड़ी सौगात तक नहीं दी।
प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान ही बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर चल दिए है। यह देख प्रधानमंत्री भी नाखुश दिखे। वह भाषण समाप्त होने के बाद किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात तक नहीं कर सीधे मंच से हेलीकाप्टर की ओर चल दिए। पीएम की इस प्रतिक्रया के बाद भाजपा हाईकमान भी नाराज है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भीड़ नहीं जुटाने पर प्रशासनिक अधिकारियों से खफा है। ऐसे में जल्द ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी चुनावी साल को देखते हुए हो सकती है।

REWA NEWS: मानवता को शर्मसार करने वाली रीवा की तश्वीर पिता के कंधे पर मासूम की धड़कने

जनप्रतिनिधियों की बढ़ी टेंशन 
चुनावी साल में विंध्य भाजपा के लिए अहम है। यहीं कारण है कि विंध्य में मुख्यमंत्री से लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह तक की सभाए हो चुकी है। इसके बावजूद इन सभाओं में अपेक्षा अनुरुप भीड़ नहीं जुट रही है। इसके पीछे भाजपा के जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी भी मानी जा रही है। ऐसे में इस कार्यक्रम के बाद लोगों भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधियों की चिंता बढ़ा दी। इसके कारण भाजपा के संगठन के क्षेत्र में भी बढ़े फेरबदल की खबरे तेज हो गई है।

मंच तक नहीं पहुंचे  लोग-

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंच सके। इसके लिए पहली बार पीएम के कार्यकम को लेकर रीवा बंद कराया गया है। खान-पान से लेकर सब्जी मंडी तक बंद कराई गई है। जिससे कि लोग सभा स्थल में पहुंचे, बावजूद इसके लोग सभा स्थल तक नहीं पहुंचे । वहीं सुरक्षा को लेकर जो इंतजाम हुए उनके कारण भी लोग सभा स्थल तक पहुंचना आसान नहीं रहा है। यहीं कारण रहा कि भीड़ कार्यक्रम में नहीं दिखी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *