आस्था का केंद्र बनी चंडी माता मंदिर को हटाने का अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी के जिम्मेदारों के द्वारा किया गया प्रयास
जिले में स्थित अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी की तानाशाही एक बार फिर आई सामने
बैजनाथ पंचायत के नरोरा गांव में हजारों वर्ष पूर्व से आस्था का केंद्र बनी गांव की कुल पूज्य चंडी दाई माता मंदिर को हटाने के लिए अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी का माइनिंग विभाग अमला पहुंचा था।
तभी खेतों में पानी लगा रहे ग्रामीणों ने देखा तो शोर-शराबा किया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण जन सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचकर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अमले को मंदिर हटाने से रोका गया।
कुलदेवी का हैं स्थान
बता दें कि हजारों वर्ष पूर्व से आस्था का केंद्र बनी माता मंदिर गांव की कुल पूज्य देवी मानी जाती है, जहाँ समय-समय पर लोगों के द्वारा भंडारा कार्यक्रम,पूजा अर्चना, मानस भागवत जैसे बड़े कार्यक्रम होते रहते हैं।
बिना प्रशासन को सूचित किये पहुंच गए
आपको बता दे की जब ग्रामीण द्वारा विरोध किया गया तो ये बात सामने आई की प्रशासन को बिना बताये पहुंच गए थे,इस बात से ग्रामीण जनों में रोष उत्पन्न हुआ की आखिर किसके कहने पे आप ये सब कर रहे हो कौन आपको परमिशन दिया।
ग्रामीण ने की कानूनी कार्रवाही की मांग
इस प्रकार आस्था का केंद्र बन चुकी माता मंदिर को अनजाने में हटाए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, कि भविष्य में कभी माता मंदिर उसी स्थान से अगर हटाई जाती है तो उसका जिम्मेदार अल्ट्राटेक कंपनी प्रबंधन होगा। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि आस्था का केंद्र बनी माता मंदिर के साथ खिलवाड़ करने वाले अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।