त्योंथर: मध्य प्रदेश में नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होना जिसकी तैयारी लगभग सभी पार्टिया कर रही है। इसी क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच टिकट को लेकर घमासान होते हुए दिख रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है की सायद इस बार राज्य में बीजेपी की सरकार पलट जाये और कांग्रेस की बन जाये इसी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्त्ता काफी उत्साहित दिख रहे है इसी उत्साह में एक विधानसभा में दो नहीं बल्कि चार चार उम्मीदवार मैदान में दिख रहे है। अब देखना दिलचस्प होगा की कौन कहाँ से बाजी मरता है ।
https://rewatimes.co.in/news-of-rewa-congress-unit/
त्योंथर कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा
रमाशंकर पटेल
त्योंथर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर पटेल जो की अपने आप को प्रबल दावेदार मन रहे है, इसीलिए चार वर्ष गायब रहने के बाद रमाशंकर पटेल चुनाव नजदीक आते ही पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,धरना प्रदर्शन के लिए रमाशंकर पटेल के द्वारा एक पर्चा पंपलेट छपवाया गया है उक्त पर्चे में ऐसे लोगों का नाम है जो लोग किसी पद पर नहीं है।गीता माझी पूर्व जनपद अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हैं उनके नाम के आगे कोई पद नहीं डाला गया और त्योंथर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौशलेश द्विवेदी के नाम के आगे भी उनका पद नहीं डाला गया इसी तरह अशोक मिश्रा के नाम के आगे भी उनका पद नहीं डाला गया है।
गीता माझी
गीता मांझी पूर्व जनपद अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हैं, इस समय टिव्टर में काफी एक्टिव है साथ ही क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ है । हाल ही में कमलनाथ से मुलाकात भी की है ऐसे में कयास लगाए जा रहे है की हो सकता है प्रदेश कांग्रेस कमेटी गीता मांझी को त्योंथर विधानसभा का उम्मीदवार बना सकती है ।
सिद्धार्थ तिवारी राज
पूर्व संसद प्रत्यासी सिद्धार्थ तियारी को कांग्रेस से टिकट मिलना तय है अब देखना यह है की कहाँ से मिलती है। आपको बता दे की त्योंथर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौशलेश द्विवेदी का भी इनको सपोर्ट मिला हुआ है, हालाँकि कौशलेश द्विवेदी चाहते है यदि सिद्धार्थ को नहीं मिलती है तो उनको मिले।
इन सब नामो के बीच एक और नाम भी चर्चा में बना हुआ है वो है अशोक मिश्रा का। अशोक मिश्रा भी इस क्षेत्र के जानेमाने नेता है, परन्तु इस तो काफी उठापटक मचा हुआ है सरे नेता अपनी जमीन मजबूत करते दिख रहे है।