Mumbai: भारत के व्यवसयिक राजधानी मुंबई आज पहली बार खुलेगा टेक कंपनी का स्टोर, यह टेक कंपनी  एप्पल की है। दरअसल एप्पल इसी महीने दो स्टोर खोलेगी पहला मुंबई में दूसरा दिल्ली में। कंपनी अपना पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर मुंबई में आज 11 बजे रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोलेगी तथा दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को खुलेगा।

आप सोच रहे होंगे की एप्पल के स्टोर तो भारत में पहले से ही है, तो  फिर आज पहला कैसे ? तो आपको बता दे की अभी तक जितने भी स्टोर थे वो एप्पल कंपनी से लाइसेंस लेकर खुले थे अब एप्पल कंपनी डायरेक्ट अपना स्टोर खोलेगी । जो लाइसेंस पे चलते थे उनको रीसेल कहा   जाता है अर्थात वो स्टोर कंपनी खरीद कर बेचते थे अब कंपनी डायरेक्ट अपने ग्राहक को बेचेगी ।

ग्राहक को क्या होगी सहूलियत 

अब ग्राहक डायरेक्ट कंपनी से सामान खरीदेगा तो सस्ता ही मिलेगा बिचोलियों का अब काम ख़तम, साथ ही प्रोडक्ट की उपलब्धाता भी बनी रहेगी पहले शोर्टेज हो जाया करता था अब नहीं होगी साथ ही कंपनी समय समय में डिस्काउंट भी प्रोवाइड कराएगी ।

Apple iPhone 14 Plus establishes equilibrium for a necessary course adjustment

स्टोर के पांच प्रमुख विषेशता

खूब बड़ा स्टोर : ऑफिशियल स्टोर काफी बड़े होते हैं। इसमें भीड़ होने पर भी किसी भी प्रोडक्ट को देखने के लिए थोड़ा भी इंतजार नहीं करना पड़ता।

विशिष्ट डिजाइन : एपल स्टोर का विशिष्ट डिजाइन होता है। मुंबई स्टोर का डिजाइन शहर की काली-पीली टैक्सियों से इन्सपायर है। न्यूयॉर्क स्टोर क्यूब शेप का है।

तत्काल बिल : प्रोडक्ट खरीदने के बाद बिलिंग के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं। एपल स्टोर के एम्प्लॉइज बिलिंग के लिए मोबाइल पेमेंट टर्मिनल साथ रखते हैं।

डिवाइस कॉन्फिगर: मैकबुक या आईमैक जैसे प्रोडक्ट को आप अपने हिसाब से कॉन्फिगर करा सकते हैं। रिसेलर्स के पास इस तरह की सर्विस नहीं मिलती थी।

बेहतर ट्रेड-इन वैल्यू: ये स्टोर बेहतर एक्सचेंज वैल्यू के लिए जाने जाते हैं। आमतौर पर यहां ट्रेड इन वैल्यू अमेजन-फ्लिकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म से ज्यादा मिलती है।

भारत के नागरिको ने नरेंद्र मोदी को इस कार्य हेतु धन्यवाद कहा है और उम्मीद जताई है की देश के प्रधानमंत्री ऐसे ही राष्ट्र का नाम रोसन करते रहेंगे

टिम ने मुकेश अंबानी और चंद्रशेखरन से भेट की 
एप्पल कंपनी के CEO  टिम कुक ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक  मुकेश अंबानी और टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन से भेट की साथ ही मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में उनके बेटे आकाश और बेटी ईशा से भी मिले।

टिम कुक ने बॉलीबुड अभिनेत्री माधुरी के साथ खाया वड़ा पाव

 माधुरी दीक्षित नेने ने ट्विटर पर एक फोटो  शेयर की है, जिसमे  टिम कुक और माधुरी दीक्षित रेस्टोरेंट में वड़ा पाव खाते दिख रहे हैं। टिम कुक ने फोटो री-ट्वीट कर लिखा, ‘माधुरी दीक्षित मुझे मेरे पहले वड़ा पाव से परिचित कराने के लिए धन्यवाद- यह बहुत स्वादिष्ट था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *