20230411_154628_0000

गुढ़ (Gurh) -: सीधी से आ रही बस को लोगों की सुचना पर गुढ़ थानेदार नें जप्त कर ली, जाने ऐसा क्या किया गुढ़ थानेदार नें कि एसपी विवेक सिंह नें तारीफ की।

 

गुढ़ पुलिस द्वारा रोड में लहरा रही बस को रुकवा कर चालक का मेडिकल परीक्षण कर बस को जप्त कर लिया गया

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गुढ़ प्रवीण कुमार उपाध्याय ने लोगों की सूचना मिलने पर सीधी तरफ से एक बस जिसका क्रमांक एमपी 17 पी 1148 है बहुत तेजी से और पूरी रोड पर इधर-उधर लहराते हुए चला रहा था कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गुढ़ बाईपास में बस को रोका गया, जांच करने पर ड्राइवर प्रमोद कुमार सिंह के मुंह से अल्कोहल जैसी गंध आ रही थी।

खंडवा के नए एसपी होंगे सतेंद्र शुक्ला,विवेकसिंह को रीवा जिले की कमान

उसका मेडिकल फार्म भरकर CSC गुढ़ में MLC करवाया गया जिस पर डॉक्टर द्वारा नशे की हालत में होना बताया गया,जिस पर थाना गुढ में एमबी एक्ट की धारा 185 की कार्रवाई कर बस को जप्त किया गया कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपाध्याय सत्यदेव पांडे राकेश वर्मा अतुल पांडे अंकित दुबे मांधाता तिवारी की भूमिका  रही।

टल गया बड़ा हादसा

पिछले साल जब एग्जाम दें के जा रहें बच्चों का एक्सीडेंट हुआ था तब से इस रास्ते में लगातार एक्सीडेंट की खबरे आती रहती है इसी कारण एसपी विवेक सिंह नें इस मार्ग में चलने वाले वाहनो की चेकइंग करवाते रहते है और आज एक बड़ा हादसा टाल गया जिसका क्रेडिट गुढ़ थानेदार को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *