Mauganj-: पुत्र से परेशान पिता ने न्याय की लगाई गुहार ये पहली बार नहीं हुआ है कलयुग के इस दौर में ऐसी ख़बरें रोजाना आती रहती है, किन्तु मऊगंज की यें खबर दिल दहला देंगी।

कलयुगी पुत्र से परेशान पिता ने कानून मंत्री,पुलिस महानिदेशक,पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। जहां पुत्र को पिता का सहारा बनना चाहिए वही पुत्र द्वारा झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर पिता के ऊपर मऊगंज थाने में FIR दर्ज कराने में सफल रहा मामला मऊगंज थाने के ग्राम फूल बजरंग सिंह का है जहां पिता मंगलेश्वर सिंह के दो पुत्रों में एक दिनेश सिंह जो कुछ दूरी पर घर बनाए हुए हैं पीड़ित पक्षों द्वारा जब घर के सामने से कहीं जाना होता है सभी आरोपी डंडा लेकर रास्ते से ना निकलने की धमकी एवं मारपीट आए दिन करता है जबकि उक्त रास्ता सभी के सम्मिलित खातों से मध्यप्रदेश शासन से रास्ता निकाला गया है।

मामला 30 मार्च 2023 का है जहां दिनेश सिंह व उसकी पत्नी पीड़ितों से हाथापाई करते वक्त गिरने से रास्ते में रखे टीन सेड से सिर में चोट लग गई तभी आरोपियों द्वारा मऊगंज थाने में तलवार मारने की घटना बताई गई पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष पर 452, 294, 323, 506 की धारा लगा मामला पंजीबद्ध किया गया वही पीड़ित पक्ष विमलेश सिंह रमेश सिंह चंद्रदेव सिंह सुनील सिंह द्वारा पुलिस महानिदेशक पुलिस अधीक्षक तक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

वही पीड़ितों का कहना है कि आरोपी दिनेश सिंह के कई मामले थाने में दर्ज हैं वह आपराधिक प्रवृत्ति का है एवं नशे का कारोबार करता है आए दिन घर के सामने से निकल रहे पीड़ितों से मारपीट व अभद्रता करता रहता है वही पीड़ितों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को आवेदन देकर न्याय करने की मांग की है।

Rewa Mauganj :दसवीं की छात्रा के साथ बलात्कार करने बाले आरोपी के अबैध मकान को किया ध्वस्त

पीड़ितों द्वारा कहा गया की पड़ोसियों से इस संबंध में पूछताछ कर ली जाए और हम पर लगाए गए झूठे आरोप को निराधार करार करते हुए हमारे साथ न्याय किया जाय जिस दिन आरोपी द्वारा विवाद किया गया था उसी दिन पीड़ित पक्ष द्वारा भी मऊगंज थाने में एफ आई आर दर्ज कराने आवेदन दिया गया था जहां मऊगंज पुलिस द्वारा 155 एनसीआर में सिर्फ दर्ज किया गया जबकि आरोपियों की तरफ से पीड़ित पक्ष में 452, 294,323, 506 मामले दर्ज किए गए थे पीड़ित पक्षों ने वरिष्ठ अधिकारी से न्याय करने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *