बेलजियम की स्थिति
कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में गुरुवार को ग्रुप-एफ में दो अहम मुकाबले हुए थे। एक मैच क्रोएशिया और बेल्जियम के बीच खेला गया। जबकि दूसरा मुकाबला मोरक्को और कनाडा के बीच हुआ। दोनों मैच के बाद इस ग्रुप से प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए दो टीमों क्रोएशिया और मोरक्को ने क्वालिफाई किया। जबकि बेलजियम को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।
वर्ल्ड नंबर 2 हैं बेलजियम
सर्वविदित हैं की विश्व फुटबॉल अंक तालिका में बेलजियम 1821.92 पॉइंट के साथ दूसरे तथा 1837.56 पॉइंट के साथ ब्राज़ील प्रथम स्थान में काबिज हैं।
GROUP – F विस्तार से,
आपको बता दे की इस फुटबॉल वर्ल्डकप में कुल 32 टीमें हिस्सा ली हैं जिनको 8 ग्रुप में बाटा गया हैं। ग्रुप एफ़ में चार टीमें इस प्रकार हैं क्रोएशिया, मोरराको, कनाडा, बेलजियम। जिसमे फर्स्ट और सेकंड पोजीशन में क्रोएशिया और मोरराको हैं जो की क्वाटर के लिए क्वालीफाई कर लिया परन्तु बेलजियम और कनाडा बाहर हो गई।
आपको बता दे की बेलजियम के लिए यह शर्मनाक हैं क्योंकि बेलजियम दुनिया की दूसरी नंबर की टीम हैं