घाना ने किया उलटफेर
ग्रुप ‘एच’ के एक मुक़ाबले में घाना ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा कर यह उलटफेर किया और राउंड ऑफ़-16 में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा है।
दक्षिण कोरिया की करारी हार
आपको बता दे की घाना की फ़ीफ़ा रैंकिंग 61 है जबकि कोरिया उससे कहीं ऊपर 28वें स्थान पर है, इस पायदान को देखे तो ये काफ़ी चौकाने वाला तथा रोमांचक मैच था।
घाना के पास हैं युवा जोश
इस मैच में घाना के फ़ुटबॉल खिलाड़ी कुडुस फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा अफ़्रीकी खिलाड़ी भी बन गए हैं।
कुडुस की उम्र 22 साल 118 दिन है, जबकि सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप में गोल करने का रिकॉर्ड नाइजीरिया के अहमद मूसा के नाम है, उन्होंने यह रिकॉर्ड 2014 में अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ दो गोल दागते हुए बनाया था। तब मूसा की उम्र 21 साल 254 दिन थी।
इस मुक़ाबले में शुरू से ही घाना हावी रहा। उनसे पहले हाफ में ही 2-0 की बढ़त ले ली थी। वहीं कोरिया ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए तीन मिनट के अंदर दो गोल दाग दिए।
इसके बाद मैच के 68वें मिनट में मोहम्मद कुडुस ने मैच का अपना दूसरा गोल दागा और फिर घाना ने इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा।
आइये समझते हैं इस वर्ल्डकप को
इस वर्ल्डकप में 32 टीमों ने हिस्सा लिया हैं जो 8 ग्रुप में बाटी हैं जो इस प्रकार हैं……
GROUP – A GROUP -B
Netherland England
Ecuador Iran
Senegal Usa
Qatar wales
GROUP-C GROUP-D
Poland France
Argentina Australlia
Saudi arabia Denmark
Mexico Tunisia
GROUP – E GROUP – F
Spain Canada
Japan Morocco
Germany Croatia
Costa Rica Belgium
GROUP – G GROUP – H
Brazil Ghana
Serbia South korea
Cameroon Portugal
Switzerland Uruguay