20230401_112915

डभौरा: नगर परिषद डभौरा मे सी एम राइज उप तहसील भवन व कायाकल्प अन्तर्गत लगभग 38 करोड की लागत से बनने वाले भवनो का सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने किया भूमि पूजन

तराई अंचल में आ गईं विकास की बाढ़ 

वर्षो से उपेक्षित रहा डभौरा पिछले पाच सालो मे विकास की गति मिल गई है 2013 मे जब से सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह जी ने सिरमौर की कमान सभाली जनता ने उन्हे आशीर्वाद दिया तब से लेकर आज तक विकास का पहिया निरतर चल रहा है डभौरा को विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम  विधायक  ने किया इसके पहले मे बहुत से नेता हुऐ जो सिर्फ़ वोट लिऐ और जनता को वेवकूफ बनाया काग्रेस के कार्यकाल मे जनता विकास से उपेक्षित थी सुख सुविधाओं से कोशो दूर थी  दूसरी बार  विधायक दिव्यराज सिंह जी को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तब से लेकर लगातार विकास की नई परिभाषा लिखी गई।




Rewa कलेक्टर मनोज पुष्प ने सीईओ सहित 19 लापरवाह अधिकारियों को थमाया नोटिस।

डभौरा को नगर परिषद बनाया गया  विधायक  के प्रयासो से नगर परिषद मे भाजपा को नेतृत्व मिला भाजपा का नगर परिषद का अध्यक्ष मिला निरतर एक के बाद एक बडे काम होते गये आज माननीय विधायक जी ने डभौरा को सबसे बडी सौगात सी एम राइज भवन का भूमिपूजन कर डभौरा को एक बहुत बडी सौगात दी है साथ ही वार्ड क्रमांक 10 मे माननीय विधायक जी ने उप तहसील भवन का भी भूमिपूजन किया उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि डभौरा को दूसरे नम्बर का शहर हमे बनाना है



उप तहसील भवन के भूमि पूजन अवसर पर उन्होने वहा पर बसे दूसरे गावो से आये लोगो से अपील की हैं कि वह सिर्फ 600 वर्ग फिट एक तरफ ही अपना क़ब्जा करे उन्हे आगे चलकर पट्टा देने का काम किया जाऐगा।   इससे अधिक कब्जा करने उन्हें पट्टा नही मिलेगा वही वार्ड के पार्षद व नगर उपाध्यक्ष ने भी अपने वार्ड मे तहसील भवन के भूमि पूजन पर  विधायक  का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि हमने भी ठाना है वार्ड 10 को स्वच्छ व समृद्धि बनाना वार्ड की जनता को सभी सुविधाऐ उपलब्ध कराने मे कोई कसर नही छोडेगे।



Rewa History : जिले के डभौरा जमींदार पं रणजीत रॉय दीक्षित ने ब्रिटिश हुकूमत को याद दिला दिया था छठी का दूध.. पढ़िए पूरी कहानी

छात्रो को दिया नायब तोहफा 

विधायक ने कहा कि दिव्यगवा एक मात्र ऐसा महविद्यालय है जिसके भवन का पैसा ऐलाट हुआ और कुछ समय मे बनकर तैयार हो जाऐगा छात्रों को स्नातक स्नातक्तोर की पढाई अब गाव मे ही मिल पाऐगी ।



नगर परिषद की अध्यक्षा  माया देवी गुप्ता जी ने अपने संबोधन मे सभी अतिथियो का स्वागत किया उन्होने नगर परिषद मे लगभग 38 करोड की लागत से होने वाले विकास कार्यो के लिए विधायक का हृदय से धन्यवाद दिया तथा यह विश्वास दिलाया है जिस प्रकार आपने डभौरा को नम्बर दो का शहर बनाने के लिए संकल्प लिया उसी प्रकार हमने भी भाजपा को नगर परिषद मे एक नम्बर मे करने का काम करूगी और आने वाले विधानसभा चुनाव मे भाजपा एक नम्बर पर रहेगी और आपको पुन भोपाल भेजने का काम हम सब लोग करेगे।

आपने जो संकल्प लिया है नगर परिषद को समृध्दि नगर परिषद बनाने का उसमे हम हमारे सभी सम्मानित पार्षद गण आपका सहयोग हर समय हर प्रकार से करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *