Bhopal: वर्तमान समय में देखा जा रहा है है कि होटल रेस्टोरेंट में बैठ कर खाना स्टेटस का हिस्सा बन चूका है परन्तु चाइनीस आइटम खाने के चककर में युवा पीढ़ी इतनी मशगूल है कि देख नहीं पा रही की हम जहर खा रहें। हाल ही में भोपाल के एक प्रसिद्ध होटल का वीडियो प्रकाश में आया है जहाँ के खाने में कीड़े निकले है।

डीबी माल के रेस्टोरेंट के खाने में केंचुआ, वीडियो सामने आने के बाद लाइसेंस निरस्त

राजधानी के डीबी माल के बर्कोस रेस्टोरेंट के खाने में केंचुआ मिलने के शिकायत के बाद उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद विभाग रेस्टोरेंट के मालिक पर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारियां कर रहा है।दरअसल रेस्टोरेंट में अलाकृटि के खाने में केचुआ पाया गया था। जिसका वीडियो बनाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी से शिकायत की गई थी।

रियल टेस्ट रेस्टोरेंट के संचालक की गुंडई आयी सामने ग्राहक के साथ की गई मारपीट

आशीष सिंह नें लिया एक्शन 

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को मामला संज्ञान लाने के बाद होटल का लाइसेंस को निरस्त किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि इसका ग्राहक ने वीडियो बनाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भेजा हुआ था। जिसके बाद निरीक्षण कर कार्रवाई की गई है।10 नंबर स्टाप पर बिना पैकिंग डेट ओर लेबल के काफी परोसने वाले “ठेका काफी” के संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है विक्रय हेतु उपलब्ध मिल्क शेक और काफ़ी के सैंपल जब्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *