यहां है MP का मिनी गोवा, बारिश आते ही ‘अद्भुत नजारें’ देखने टूरिस्ट का लगता है जमावड़ा
Best Tourist Place: गोवा देश और दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है. गोवा के रेतीले बीच देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक हर साल हजारों की संख्या में गोवा पहुंचते हैं. सब कहते हैं कि गोवा जैसा नजारा कहीं और दिखाई देता, लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा गांव है, जिसका नजारा हूबहू गोवा के समुद्री बीच की तरह की अद्भुत और खूबसूरत है. चंबल नदी के किनारे बसे इस गांव को लोग प्यार से ‘मिनी गोवा’ भी कहते हैं और बारिश के दिनों में तो यहां पर पर्यटक और घूमने वालों का जमावड़ा लग जाता है.
भानपुरा तहसील में स्थित कंवला गांव मंदसौर का फेमस पिकनिक स्पॉट है. मध्य प्रदेश का ये हिडन टूरिस्ट स्पॉट मंदसौर से 145 किलोमीटर दूर स्थित है. कंवला जाने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन मंदसौर में ही है. मंदसौर से बस या टैक्सी के जरिए मिनी गोवा पहुंच सकते हैं.
MP News:कमलनाथ ने किया ओबीसी को आरक्षण देने का ऐलान