REWA NEWS

थाने में बंधा बकरा कल है बकरीद : संजय खान ने शाहरुख खान के घर में बंधे बकरे को बताया अपना,पुलिस जुटी जांच में

रीवा जिले में चौकाने वाला मामला साने आया है जहा  बकरे के मालिकाना हक के लिए दो दावेदार आए सामने…थाने में बंधा बकरा कल है बकरीद.. पुलिस जुटी जांच में आपको बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र पद्मधर कॉलोनी निवासी संजय खान ने शाहरुख खान के घर में बंधे बकरे को अपना बताया है जिसके लिए सिविल लाइन थाने में लिखो शिकायत भी दर्ज कराई गई है अब पुलिस दो दावेदारों के बीच विवाद सुलझाने में जुटी है

REWA NEWS
शाहरुख़ खान

Rewa: सड़कों पर मौत बन कर दौड़ रही सिरमौर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह की सफ़ेद फॉर्च्यूनर

बता दें की कुर्बानी का पर्व बकरीद कल पूरे देश में मनाया जाएगा वहीं रीवा शहर में एक बकरे की दो दावेदारों को लेकर विवाद थाने पहुंच गया है जैसे निपटने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं

REWA NEWS
SANJAY KHAAN

REWA जिला पंचायत CEO ने 30 न्यून व्यय वाली एवं अप्रारम्भ गौशालाओं के व्यय राशि वसूली के आदेश

संजय खान का कहना है कि मेरा बकरा करीब सात महापुर घर से चोरी हो गया था जिसको ढूंढते-दर ते इसे मैं सिद्धि को ताली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले शाहरुख खान के घर पर देखा वहीं शाहरुख खान का कहना है कि इस बकरे को मनगवां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिरवार से एक किसान से 15000 रुपए में बकरा खरीदा था।

REWA NEWS
थाने में बंधा बकरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *