Weather News

MP Weather Forecast Live: देश के दिल में बारिश का कहर, इंदौर से खंडवा का संपर्क टूटा, कई बस्तियां जलमग्न

मध्यप्रदेश के कई जिले लगातार बारिश से बेहाल हो गए हैं। पानी न रुकने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खंडवा में हो रही बारिश को देखते हुए जिले के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदा नदी में करीब 30 हजार क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इससे ओंकारेश्वर के सभी घाट डूब गए है। वहीं, मोरटक्का में इंदौर- इच्छापुर राजमार्ग नर्मदा के पुल की निचली सतह को पानी छोड़ने से वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी है।

इस मानसून सत्र में पहली बार इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं, इससे नर्मदा में उफान आ गया है। दो दिनों से नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और और बरगी तथा तवा बांध के शुक्रवार को 13 गेट खोलने से इंदिरा सागर बांध का जलस्तर अचानक बढ़ गया, इससे रात करीब 1:00 बजे इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट भी एनएसडीसी प्रशासन को खोलने पड़े। खरगोन जिले में सबसे ज्यादा बारिश महेश्वर तहसील में हुई है यहां पिछले 12 घंटे में 258 मिमी वर्षा हुई है।

MP News: देश का पहला साउंडप्रूफ रोड (NH-44) क्षतिग्रस्त

धार का खरगोन से संपर्क टूटा, कारम नदी पुल के ऊपर से बह रहा पानी
मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। धार जिले में भारी बारिश के चलते जिले का खरगोन से संपर्क टूट गया है। खरगोन के ग्राम दहिवर में जोड़ने वाले कारम नदी के पुल पर करीब चार फीट ऊपर से पानी बह रहा है। रास्ता बंद होने के चलते पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

उफान पर पातालपानी झरना
इंदौर में शुक्रवार से भारी बारिश जारी है। महू का पातालपानी झरना भारी बारिश के चलते पूरे शबाब पर बह रहा है। पातालपानी झरने की विहंगम तस्वीर सामने आई है।

 

भारी बारिश के चलते हेरिटेज ट्रेन रद्द
इंदौर और खंडवा में जारी भारी बारिश के चलते रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली हेरिटेज ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के लिए चलती है। ट्रेन रद्द होने से कई यात्रियों को दिक्कते हुई हैं।

MP:सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर? आदेश जारी, जान लीजिए पूरी प्रक्रिया 

धार में रहवासी इलाकों में भरा डेढ़ फीट पानी
बारिश की लंबी खेंच के बाद आखिर धार शहर सहित जिले भर में बीते 24 घंटे से तेज बारिश का दौर जारी हैं। धार शहर में 24 घंटे में करीब छह इंच बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश के चलते धार शहर के नाले उफान पर हैं। शहर की त्रिमूर्ति नगर, तिरुपति नगर, श्री कृष्णा नगर सहित कई कॉलोनियों में जल जमाव की स्थिति बन गई, पानी निकासी नहीं होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कई घरों में घुटने घुटने तक पानी भर गया, वहीं शहर के प्राचीन श्री धारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में भी पानी भर गया है।

धार की मायापुरी कॉलोनी भारी बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिसके चलते मोटर पंपों की सहायता से कॉलोनी का पानी निकाला जा रहा है, नगर के मुख्य मार्गों पर भी बारिश का पानी जमा हो जाने से वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने एक बड़ा पेड़ टूट कर गिर गया, जिससे यातायात अवरुद्ध रहा। कलेक्टर ने लगातार बारिश के चलते देर रात सभी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी थीं। प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से पैनी निगाहें बनाए हुए हैं। भारी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

MP:सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर? आदेश जारी, जान लीजिए पूरी प्रक्रिया   

छिंदवाड़ा में पांच इंच से ज्यादा बारिश, माचागोरा डैम के दो गेट खुले
छिंदवाड़ा में पिछले 72 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। कई निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश सौंसर में रिकॉर्ड की गई। यहां कुल आठ इंच बारिश हुई है, जो सबसे ज्यादा है। सौंसर के बाद चौरई में भी सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां शुक्रवार को 160 एमएम बारिश हुई है, जबकि छिंदवाड़ा में 68, मोहखेड़ में 104, अमरवाड़ा में 87, सौंसर में 158, पांढुर्ना में 70, बिछुआ में 73, परासिया में 148, जुन्नारदेव में 133, चांद में 153, और उमरेठ में 142 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *