mp news
मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बारिश से जान और माल का खतरा
प्रदेशभर में तेज बारिश होने से 3 जिले झाबुआ, खरगोन और आगर-मालवा रेड जोन से बाहर निकल आए हैं, जबकि अभी 17 जिले यानी नीमच, मंदसौर, अलीराजपुर, धार, खंडवा, राजगढ़, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, दमोह, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली रेड जोन में शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में आसमान से आफत की बारिश हो रही है। इंदौर एवं भोपाल में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसा मौसम हो गया है। धार जिले में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइडिंग हो गई। एक पहाड़ टूट कर गिर गया। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में त्राहिमाम की स्थिति बन रही है।

मध्य प्रदेश मौसम मानसून बारिश समाचार हेडलाइंस

  • धार जिले के मांडू में मूसलाधार बारिश के कारण लैंडस्लाइडिंग हो गई। एक पहाड़ टूट कर गिर गया।
  • इंदौर शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए।
  • रतलाम के कई इलाकों में पानी भर गया। मलेनी नदी उफान पर।
  • बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से 8 मीटर ऊपर चल रही है।
  • बुरहानपुर में ताप्ती नदी के किनारे के इलाके खाली करवाए जा रहे हैं।
  • उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे के मंदिर पानी में डूब गए हैं।
  • बैतूल के भीमपुर में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 17.51 इंच पानी गिर गया।
  • खंडवा में नर्मदा नदी में बाढ़ के कारण इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोरटक्का ब्रिज पर पानी भर गया। ट्रैफिक बंद।
  • नर्मदा पुरम में गंजाल नदी का पानी हरदा-खंडवा स्टेट हाईवे पर भर गया। रास्ता बंद।
  • विदिशा में बीना नदी के पानी ने पठारी-खुरई मार्ग बंद कर दिया।
  • रतलाम में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पत्थर और मलवा भर गया। दिल्ली-मुंबई अप रेल ट्रैक बंद।
  • नागदा में रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण दिल्ली अप-डाउन रेल ट्रैक बंद हो गया।
  • इंदौर में राऊ तहसील के कलारिया गांव में गंभीर नदी डेम की बाढ़ में महिलाओं और बच्चों समेत 21 लोग फंस गए थे।
  • शाजापुर शहर के बीच से गुजरी चीलर नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।
  • रायसेन और अशोकनगर में भी बारिश से जगह-जगह जलभराव के हालात बन गए हैं।
  • हरदा में अजनाल, गंजाल, मटकुल, टिमरन, स्यानी और हंसावती नदी उफान पर आ गई हैं।
  • हरदा जिले की गंजाल नदी पर बना रपटा पार कर रहे दो लोग बह गए।
  • देवास में क्षिप्रा समेत अधिकांश नदियां उफान पर हैं। सुबागली में धराजी सहित कई गांवों में पानी आने से घरों में रखा सामान खराब हो गया। सड़क संपर्क खत्म।
  • इंदौर में नदी में पार्टी करते समय पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यशवर्धन और दोस्त बहे।
  • वहां पहुंचकर जब उन्हें पता चला कि बेटा बह गया है तो वह बेहोश हो गईं।

 

मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बारिश से जान और माल का खतरा ,प्रदेशभर में तेज बारिश होने से 3 जिले झाबुआ, खरगोन और आगर-मालवा रेड जोन से बाहर निकल आए हैं, जबकि अभी 17 जिले यानी नीमच, मंदसौर, अलीराजपुर, धार, खंडवा, राजगढ़, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, दमोह, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली रेड जोन में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *