टोल टैक्स बैरियर पर फायरिंग, बाल-बाल बचा बीजेपी नेता
मुरैना. मध्य प्रदेश में टोल बैरियर पर मारपीट और फायरिंग की घटना अक्सर होती रहती हैं। इन घटनाओं में टोल-टेक्स न देना वजह होती है लेकिन मुरैना टोल बैरियर पर कार सवार तीन लोगों पर सरेआम फायरिंग का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक दनादन कार पर फायरिंग करता नजर रहा है।
दरअसल मुरैना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां एक अज्ञात शख्स ने कार में सवार तीन लोगों पर फायरिंग कर दी।
MP News आधी रात गर्लफ्रेंड को घुमा रहा था,पुलिस ने घर जाने की समझाइश दी तो उलझ गया, तलाशी लेने पर
फायरिंग टोल टैक्स बैरियर पर कार रुकने के समय की गई जिससे कार सवार बाग न सकें। गोलियों की गड़गड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। टोल प्लाजा पर काम कर रहे कर्मचारी भी छिपने लगे।
बताया जा रहा है कि पूरी घटना के पीछे चुनावी रंजिश है इसी के तहत जानलेवा हमला हुआ है। जिसपर हमला हुआ है वह बीजेपी का नेता बताया जा रहा है। मोनू मावई खनेता गांव का रहने वाला है। फरियादी मोनू मावई ने पुलिस को बताया कि चुनावी रंजिश के चलते उसके गांव के लोगों ने हमला करया है।
पुलिस ने शिकायत के बाद टोल टैक्स बैरियर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब्त कर लिए हैं। मोनू मावई और उसके दो साथियों पर हमले का षड़यंत्र गांव के ही लोगों पर रचने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।