Mp Crime News : सीधी के बाद शिवपुरी में भी दलित के साथ ही क्यू हुई घटना! क्या सच में खिलाया गया मल
दलित युवक को खिलाया गया मल
सीधी जिले में दलित युवक के साथ हुए पेशाब कांड के बाद शिवपुरी में मुस्लिम समुदाय द्वारा दलित युवको को छेड़खानी के आरोप में मल खिलाया गया। आपको बता दे की अर्जुन जाटव और संतोष केवट नाम के दो दलित युवकों को लड़की छेडने के आरोप में गांव वालो द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया। पहले तो जूतों की माला पहना कर पिटाई की गई और फिर आवेश में आकर मल खिलाया गया।
Rewa News: ग्राम पंचायत गाढ़ा 137 में पीसीसी निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार
आरोपियों के घर चला बुलडोजर
शिवपुरी जिले में हुए मल कांड के दोषियों के घर पर प्रशासन ने कार्रवाई की, यहां पर आरोपियों के द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था उस पर बुलडोजर चला। ग्राम पंचायत और पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सीधी में भी अमानवीय व्यवहार के इसी तरह के मामले में आरोपी के मकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी और अब शिवपुरी जिले की नरवर वरखाड़ी गांव में भी अमानवीय व्यवहार करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की गई है।
Rewa: सड़कों पर मौत बन कर दौड़ रही सिरमौर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह की सफ़ेद फॉर्च्यूनर
आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल
बताते चले कि इस मामले में सात लोगों पर दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। सात आरोपियों में दो महिलाएं शामिल हैं। 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। दोनों युवकों के साथ बरते गए अमानवीय व्यवहार और उनके साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दोनों पीड़ित युवकों की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने वरखाड़ी गांव के रहने वाले अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानों, साइना बानों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था।एक आरोपी वकील खान को छोड़कर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त्तार कर लिया है। फरार वकील खान की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।