Shock Face Cryptocurrency YouTub

REWA NEWS: जिसका लोकार्पण मोदी जी करने आ रहे थे ,वो तो फ़ैल हो गया ?

REWA न्यूज़ : 24 अप्रैल 2023 को पी एम नरेंद्र मोदी का विंध्य की धरती में आगमन हो रहा जिसको लेकर काफी तैयारी हो चुकी है साथ ही अभी चल भी रहे है। आपको बता दे रीवा में जिस कार्य का लोकार्पण करने पीएम नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं, वह टेस्टिंग में ही फेल‌ है, इसका जिम्मेदार आखिर कौन है , मामा शिवराज या ठीकेदार , देखना दिलचस्प होगा की पी एम नरेंद्र मोदी अब क्या कदम उठाते है?



Rewa News : रीवा शहर में लगभग चार हज़ार सिक्योरिटी फ़ोर्स ने डाला डेरा! जाने क्या है मामला



दो सौ करोड़ डूबे पानी में

200 करोड़ की जिस कंदैला नल जल समूह योजना का लोकार्पण करने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी रीवा आ रहे हैं वह योजना टेस्टिंग में ही फेल हो गई। मीडिया सूत्रों के अनुसार जिले के ग्रामीण अंचलों में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की शिकार हो गई है। घटिया पाइप पानी का दवाब ही नहीं झेल पा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज की महत्वाकांछी ग्रामीण पेयजल योजना भ्रष्टाचार का शिकार हो गई। ऐसे हालात सरकार की क्या छवि होगी बताने की आवश्यकता नही है।



देखा यह जा रहा है कि कंदैला नलजल समूह योजना के मेन सप्लाई के पाइप टेस्टिंग में ही जगह जगह से फूटने लगे हैं। घटिया किस्म के पाइप लगे होने के कारण यह जरा सा भी दवाब बर्दाश्त नहीं कर पा रही और फूट जाती हैं। जिससे न तो लोगों को पीने का पानी मिल पा रहा है और न ही यह योजना पूरी हो पा रही है। मछबोगा से बेलबा पैकान मार्ग पर कंचनपुर पटेहरा मोड़ के पास अचानक पाइप लाइन लीकेज होने से कई एकड़ की फसल नष्ट हो गई।



इस योजना का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है लेकिन भ्रष्टाचार के तराने पहले से ही गूंजने लगे हैं।  बताया गया है कि कंचनपुर पटेहरा मोड़ में तीन जगह पाइप लाइन फूटने से व्यापक पैमाने पर फिजूल पानी बह रहा है। कंचनपुर के किसानों ने बताया कि गांव के आदिवासी बस्ती एवं मैर टोला में पाइप लाइन फूटने के कारण अनावश्यक पानी बह कर फसलों को नुकसान पहुंचाया है और लोगों को सप्लाई के रूप में प्रदूषित पानी मिल रहा है।



लाभ तो दूर हो रहा नुकसान

उन्होंने बताया कि विभाग के मैकेनिकल टीम द्वारा हालाकि मैर टोला का लीकेज बंद करा दिया गया है लेकिन पटेहरा मोड़ के पास कंचनपुर में पाइप लाइन में बड़ा होल हो जाने के कारण वहां से पानी का बुलबुला उठ रहा है और पकी खड़ी फसल के खेत में भर गया। किसानो का कहना है की लाभ तो दूर की बात परन्तु  नुकसान तो साफ़ दिख रहा है ।

पेपर में तो हो गया परन्तु जमीन में दिख नहीं रहा



बताया कि लगभग 2 साल पहले कदैला जल समूह के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम प्रारंभ हुआ था। जिला प्रशासन के रिकॉर्ड में भले ही सभी घरों में नल का कनेक्शन कर दिया गया है लेकिन सच्चाई यह है कि कंचनपुर में किसी भी घर में नल का कनेक्शन अभी तक नहीं किया गया है और न ही लोगों को पानी मिल रहा है। आसपास के कुछ गांवों में नल का कनेक्शन अवश्य किया गया है लेकिन आए दिन पाइप लाइन फूटने की घटनाओं से कदैला नलजल समूह योजना के निर्माण में किये गये भ्रष्ट्राचार का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि जिले की 200 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली महत्वाकांक्षी कंदैला जल समूह योजना के माध्यम से जिले के डेढ़ सौ गांव में पाइप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन किया जाना था। इस योजना के माध्यम से 150 गांव मेंं 36000 घरों में पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। लेकिन पीएचई विभाग की लापरवाही के चलते पूरी होने की संभावना नही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *