Satna News: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की मंजूरी, नए सत्र में 150 छात्रों को मिलेगा दाखिला

MBBS Admission 2023: सतना मेडिकल कॉलेज में एडमिशन को मिली मंजूरी, MBBS के 150 छात्र ले सकेंगे दाखिला

MBBS Admission 2023: सतना मेडिकल कॉलेज सतना को लेकर अच्छी जानकारी है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने वर्ष 2023- 24 शिक्षण सत्र के लिए एमबीबीएस (MBBS) की 150 सीटों पर छात्रों के एडमिशन की स्वीकृति प्रदान कर दी है।


सतना  जिले में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. मेडिकल कॉलेज में नीट द्वारा एमबीबीएस की 150 सीटों पर एडमिशन की अनुमति नेशनल मेडिकल काउंसिल दिल्ली के द्वारा दी गई है. अब यहां प्रथम वर्ष 2023-24 में दाखिला मिल सकेगा. आपको बता दें कि बीती 24 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा शहर के कृपालपुर में स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया गया था.

सतना की पहली महिला निगमायुक्त रही प्रतिभा पाल बनी रीवा कलेक्टर

यह मेडिकल कॉलेज 42 एकड़ में बना हुआ है. इसको करीब 300 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने के उपकरणों का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, ताकि जुलाई-अगस्त में बच्चों को प्रवेश दिया जा सके. नए सत्र में बच्चों को प्रवेश मिलना सतना सहित आसपास के क्षेत्र वासियों के लिए यह अच्छी खबर है.

सतना न्यूज़ : महिला ने देवी के चरणों में काट कर चढ़ाई जीभ !

मेडिकल कॉलेज में होंगी नियुक्तियां
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलएके तिवारी ने बताया कि नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का मेडिकल कॉलेज ऑफ इंडिया की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसमें भवन, कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड प्रबंधन जैसी अन्य व्यवस्थाओं में परिपूर्ण होने पर मान्यता प्राप्त हुई है. अब नीट की परीक्षा से काउंसलिंग कराने के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों को एडमिशन मिल पाएगा. जिसमें प्रथम वर्ष में 150 छात्रों को दाखिला मिल जाएगा. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती भी होनी है. उसकी गणना भी की जा चुकी है, जिसकी पूरी जानकारी शासन को भेजी जा चुकी है. जिसके बाद पदों की भर्ती की जाएगी, यह सारी प्रक्रिया जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *