थाना प्रभारी और तस्कर की गलबहियां के चलते कोरेक्स की गढ़ी बनती जा रही नईगढ़ी!
एडीपीसी एक्ट की धारा 34/2 की कार्यवाही में फरार चल रहा सुजीत साकेत उर्फ सोनू कबाड़ी जैसे तस्कर पर मेहरबान नईगढ़ी थाना प्रभारी के चलते रीवा राज घराने से जुड़ी नईगढ़ी की पहचान अब कहीं ना कहीं शराब गांजा और कोरेक्स की गढ़ी रुप में परिवर्तित हो रही है!
सुजीत साकेत उर्फ सोनू कबाड़ी पर 34/2 की कार्यवाही सहित विभिन्न धाराओं में 285/2024
धारा 8,21,22,5,13,111 NDPS एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है! जिसमें फरार चल रहा सोनू कबाड़ी थाना प्रभारी के संरक्षण में खुलेआम घूमते हुए समूचे क्षेत्र में तस्करी करते हुए देखा जा रहा है जन चर्चा है की नईगढ़ी थाना प्रभारी की आंखों में चढ़ा तस्कर सोनू कबाड़ी के द्वारा प्रदत्त किया गया चमकदार चश्मा का असर ऐसा है की थाना प्रभारी को इस तस्कर की ना तो तस्करी दिख रही है और ना ही फरारी!
थाना प्रभारी की अपराधियों पर दोहरा मापदंड जन चर्चा का विषय बना हुआ है! देखा जा रहा है की पुलिस अधीक्षक के अभियान को उनके मातहत पुलिसकर्मी ही आईना दिखाते हुए नजर आ रहे हैं रहे !
आरक्षक सुजीत शर्मा पर अवैध कारोबारियों से आर्थिक व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी!
नईगढ़ी थाना में पदस्थ आरक्षक सुजीत शर्मा भी आम जनता के बीच तस्करों की रहनुमाई को लेकर चर्चा में बना हुआ है जो की नईगढ़ी थाना प्रभारी का सबसे पसंदीदा पुलिस कर्मी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नईगढ़ी क्षेत्र के किस गांव के कौने से अवैध व्यापारी का कितने का मासिक पैकेज रहेगा उसका निर्धारण आरक्षक सुजीत शर्मा ही तय करेगा!
अभी लगभग एक सप्ताह पहले ग्राम पंचायत भीर में ग्रामीणो द्वारा दो किलो गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ते हुए 100 ड्रायल के माध्यम से नईगढ़ी थाना तक पहुंची लेकिन उक्त तस्करों पर मेहरबान नईगढ़ी थाना प्रभारी और आरक्षक सुजीत शर्मा द्वारा पूरे मामले को दबाते हुए मैनेज कर लिया गया!
जिसका विडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है!विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणो द्वारा पकड़ा गया गांजा सुजीत साकेत उर्फ सोनू कबाड़ी के द्वारा दिया गया था!
सोनू कबाड़ी का नाम आते ही थाना प्रभारी नईगढ़ी के आंखों में वहीं चमकदार चश्मा लग गया जिसका असर ऐसा हुआ की थाना प्रभारी नईगढ़ी को गांजा की जगह झोले में गुलाब दिखने लगा! तो वहीं आरक्षक सुजीत शर्मा द्वारा अवैध गांजा को पकड़ने वाले लोगों पर ही कार्यवाही करने की धमकीं दे डाली!
उक्त वायरल विडियो को देखने के लिए रीवा टाइम्स को सब्सक्राइब करें!
अनुविभागीय अधिकारी अंकिता शुल्या द्वारा द्वारा की गई है बड़ी कार्यवाही!
जिला मऊगंज में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता शुल्या द्वारा आम जनता के बीच लेडी सिंघम रूप में पहचान बनाने वाली एसडीओपी अंकिता शुल्या द्वारा तस्करों पर कई बड़ी कार्यवाही की गई है जिसके चलते एक समय पर कुछ दिनों के लिए अवैध कारोबार पर लगाम लगी थी और उसी समय इस कोरेक्स तस्कर सुजीत साकेत उर्फ सोनू कबाड़ी के ऊपर 34/2 की कार्यवाही भी की थी जिसमें आरोपी सोनू कबाड़ी रिकॉर्ड में फरार दिखाया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई ! लेकिन अब वर्तमान थाना प्रभारी की तस्करों से साठ गाठ के चलते एक बार फिर अवैध नशें का कारोबार जोर पकड़ रहा है!
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने पुलिस प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप!
पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने प्रेस वार्ता के दौरान यह आरोप लगाया था की समूचे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को हर महीने हिस्सेदारी देनी पड़ती है जिसके चलते समूचे जिले के नौजवानों को रोजगार देने की जगह नशे का आदी बनाया जा रहा है पुलिस प्रशासन के संरक्षण पर ही तस्करों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है वहीं निरपराध लोगों को जेल भेजने का काम पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है!
साथ ही चेतावनी के लहजे में पुलिस प्रशासन को अपनी कार्यशैली पर सुधार करने को कहा गया!
निरंकुश थाना प्रभारी पर नवागत पुलिस अधीक्षक क्या लगा पाएंगी अंकुश?
नईगढ़ी के वर्तमान थाना प्रभारी एस के द्विवेदी मऊगंज के प्रथम पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के बेहद करीबी माने जाते थे और उसी पुराने आरजक ढर्रे पर आज भी चल रहे हैं!
तो बडा सवाल यह भी है की क्या वर्तमान नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर नईगढ़ी थाना की आरजक व्यवस्था पर लगाम लगाएगी की वहीं पुरानी रीति और नीति पर चलते रहने की खुली छूट थाना प्रभारी और तस्करो को दी जाएगी!