मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता भर्ती 2023: 279 पदों पर निकली वैकेंसी, 20 अप्रैल है अंतिम तिथि, जानें

Madhya Pradesh Asha Karyakarta Bharti 2023: मध्य प्रदेश की बेरोजगार महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर सामने आया है. दरअसल, इन्दौर जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी आशा की भर्ती कई वार्डो के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संपादन के लिए निकली गई है.



Madhya Pradesh Asha Karyakarta Bharti 2023: मध्य प्रदेश की बेरोजगार महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर सामने आया है. दरअसल, इन्दौर जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी आशा की भर्ती कई वार्डो के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संपादन के लिए निकली गई है. जानकारी के लिए बता दें की आशा कार्यकर्ता के पदों की भर्ती के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला इंदौर द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. इसके लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2023 निर्धारीत की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत इन्दौर जिले में 279 शहरी आशा कार्यकर्ता की भर्ती की जानी है.



REWA NEWS: समान थाना में असफल कार्यवाही पर यह बोले लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़
आपको बता दें कि मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्‍या द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह संबंधित वार्ड की निवासी (विगत 6 माह से) होनी चाहिए.


साथ ही अगर आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष के होनी चाहिए. जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं उम्मीदवारों को शादीशुदा होना अनिवार्य है. साथ ही तलाकशुदा, परित्यकता, विधवा महिला को प्रमुखता दी जायेगी.



Rewa News: रीवा जिले के इस व्यक्ति को मिली कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी! क्षेत्र में खुशी की लहर
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. ए.एन.एम. प्रशिक्षण उत्तीर्ण, महिला आरोग्य समिति की सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिला को चयन हेतु प्राथमिकता दी जायेगी. दरअसल सूत्रों के मुताबिक आवेदन पत्र के साथ साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स स्वप्रमाणित छायाप्रति जुड़ा हुआ होना अनिवार्य है. जिसमें निवास संबंधी प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र/राशन कार्ड की प्रति / बीपीएल कार्ड/आधार कार्ड / वोटर आई.डी/ बैंक पास बुक), शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विधवा/तलाकशुदा होने की स्थिति में प्रासंगिक दस्तावेज तथा अनुभव हेतु संस्था / समिति द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र मौजूद हैं.


MP News: सिंगरौली (Singrauli) समेत कई जिलों में नई तहसीलो के गठन को मिली मंजूरी




आवेदन पत्र का ड्राफ्ट एवं इससे जुड़ी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की शाखा (डीपीएमयू) एम.टी.एच. कम्पाउण्ड पालिका प्लाजा फेस-2 तृ़तीय तल एवं नजदीकी आंगनवाडी केन्द्र / शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक जिला इन्दौर से ले सकते हैं. बता दें कि आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इन्दौर में जमा करने की आखरी डेट 20 अप्रैल 2023 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *