कटनी: 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार
कटनी. लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर संतोष नंदनवार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
अखिलेश यादव नें की सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कोलकाता में बैठक बीजेपी को हारानें का बना मोर्चा
लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि रीठी क्षेत्र के बड़ागांव में रमा पति राजकुमार बर्मन स्व-सहायता समूह का संचालन करती है। उसने राशन दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
Rewa News: जेपी पर सात करोड़ की बकाया रायल्टी जमा करने खनिज विभाग ने दी नोटिस
सतोष नंदनवार इसी सिलसिले में राजकुमार ने नंदनवार से मुलाकात की। इस पर फूड इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
MP NEWS : अब पार्षदों को मिलेंगे सालाना ₹25 लाख, एमआइसी सदस्यों को मिलेंगे ₹50 लाख
बाद में 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ । लेकिन इसी बीच राजकुमार ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में कर दी।
लोकायुक्त ने अपनी योजना के अनुसार शिकायतकर्ता को पैसा देकर नंदनवार के पास भेजा। जैसे ही राजकुमार ने फूड इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम दी वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।