रीवा में दो जगहों पर चला चाकू

चोरहटा में पुरानी रंजिश को लेकर पेट में चाकू घोंपा, शराब के लिए पैसे न देने पर कोतवाली के बदमाश ने किए दो प्रहार

 

बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म, आए दिन वारदात से शहरवासी खौफ में

रीवा शहर में इन दिनों बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। आलम है कि चेन स्नेचिंग, राहजनी, चोरी, लूट, डकैती, चाकूबाजी, हत्या का प्रयास व मर्डर की घटनाएं आम हो गई। रोजाना की वारदातों से शहरवासियों में बदमाशों का खौफ साफ दिख रहा है। बीती शाम दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी के मामले सामने आए है। पहली वारदात चोरहटा थाना अंतर्गत नौबस्ता चौकी क्षेत्र के छिजवार गांधी चौक की है।

 

यहां पुरानी रंजिश को लेकर तीन बदमाशों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। वहीं दूसरी वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब मंदिर के पीछे लखौरी बाग में हुई। वहां दो बदमाशों ने शराब के लिए पैसों की मांग की। न देने पर पीठ, चेहरे और कान में चाकू मार दिया। दोनों ही युवकों को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इधर संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

दो बदमाशों ने शराब के लिए पैसों की मांग की। न देने पर पीठ, चेहरे और कान में चाकू मार दिया।

केस-1: चाकू मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

चोरहटा पुलिस ने बताया कि जेपी नगर स्थित छिजवार गांधी चौराहे में 7 नवंबर की शाम 7 बजे चाकू चलने की सूचना पर नौबस्ता चौकी का स्टाफ गया। वहां पता चला कि पु​रानी रंजिश को लेकर मद्धेपुर निवासी अंकित गुप्ता, दीपेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह ने पीड़ित सत्यम सिंह निवासी मद्धेपुर के पेट में चाकू से एक प्रहार कर दिया। जानकारी के बाद एसजीएमएच में भर्ती कराया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

केस-2: शराब के लिए पैसे न देने पर हत्या का प्रयास

सिटी कोतवाली पुलिस की मानें तो 7 नवंबर की शाम 7 बजे फरियादी संदीप पाण्डेय पुत्र बृजबिहारी 25 वर्ष निवासी रानी तालाब के पास लखौरीबाग वार्ड नंबर 2 अपने साथी मुकेश चतुर्वेदी के साथ मोहल्ले के राजेन्द्र पटेल के घर के पास खड़ा था। तभी आरोपी देवा पटेल और सचिन पटेल पहुंचे। दोनों आरोपियों ने शराब के लिए 1000 रुपए मांगे। मैंन मना कर दिया तो गाली गलौज करते हुए देवा पटेल ने चेहरे, पीठ और कान में तीन चाकू मारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *