shivraj kamalnath

CM शिवराज की योजना से कमलनाथ को मिलेगा लाभ!बहनों के कौन से भैया होंगे सफल बजट सत्र ने खड़ी की मुश्किलें।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों के पूरे प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की घोषणा की  इस घोषणा को चुनावी जानकार भाजपा का मास्टर स्टोक मान रहे थे । लेकिन इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी घोषणा से सभी को चौका दिया है । मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना में 23 से 60 वर्ष उम्र तक की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना का प्रचार प्रसार भी सरकार द्वारा किया जाने लगा ।




5 मार्च को बृहद स्तर पर इसकी शुरुआत की भी योजना बनने की खबर है । मध्यप्रदेश के बजट में लाडली बहना को जोड़कर कर सालाना बजट पेश हुआ । यह सब देखते हुए विपक्ष की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मौके को भुनाने के लिए, यह बयान दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वो प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये मासिक देंगे । पूर्व मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है ।




MP में 4 मार्च को सीएम सिंगल क्लिक से संबल योजना (Sambal Yojana)के 27 310 मजदूरों को 605 करोड रुपए करेंगे ट्रांसफर
प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष के अंतिम होने हैं। जिसके मद्देनजर वर्तमान भाजपा सरकार अपनी योजना बनाने में लगी है  उसी के तहत लाडली बहना योजना को भी लाया गया है । बड़े-बड़े सम्मेलन, विकास यात्रा आदि से मुख्यमंत्री अपनी छवि बनाने में लगे हैं । इसके लिए कभी लोगों के साथ सेल्फी,तो कभी हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर तालाब गहरीकरण में शामिल हो रहे हैं । फिर भी इतने से स्थिति ठीक होती नही दिख रही चुनावी वर्ष होने के कारण और भी संगठन अपने काम निकालने हेतु सक्रिय हो चुके हैं ,संविदा कर्मचारी एवं रोजगार सहायक की लंबित मांग,पुरानी पेंशन योजना आदि भी सरकार के समक्ष बड़ी चुनौती की तरह हैं




रीवा में धारा 144 लागू 5 अप्रैल तक रहेगा प्रभावशील,
संविदा कर्मचारी और रोजगार सहायको की मांग-:
प्रदेश के विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारियों ने अपने नियमितीकरण की मांग को तेज कर दिया है । इन्ही के साथ ग्रामीण विकास विभाग की कमान अपने कंधों में सम्हाले ग्राम रोजगार सहायक भी अपने भले का इंतजार कर रहे हैं । इस मंहगाई में भी जिनसे 9000(नौ हजार) रुपए मासिक के मानदेय पर कमरतोड़ कार्य कराया जा रहा है । सरकार की चिंता इस लिए भी बढ़ सकती है क्योंकि यह कर्मचारी आम जन के बिल्कुल नजदीक हैं और चुनाव में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं । कांग्रेस पार्टी भी इनको साधने में लगी है ।




Bageshwar Dham Sarkar: धीरेन्द्र शास्त्री के भाई गिरफ्तार, हाथ में कट्टा लेकर दलित परिवार की शादी में की थी मारपीट
कांग्रेस पार्टी की सक्रियता और पलटवार के बाद पूरे प्रदेश में सियासी घमासान मच शुरु हो गया है । यहां देखना दिलचस्प हो गया है की प्रदेश की महिलाएं 1 हजार बाले भाइया की बात सुनती हैं या 1500 सौ देने बाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की । यह भी कयास लगने लगे कि कहीं CM शिवराज की घोषणा कमलनाथ के लिए फायदेमंद हुई तो क्या होगा । असंतुष्ट कर्मचारियों को पूर्व मुख्यमंत्री साधने में सफल हुए तो क्या होगा । इन सभी प्रश्नों के जबाब वक्त के साथ सामने आएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *