जिला अस्पताल सतना में बेड पर लेट कर डॉक्टर देखते हैं मरीज…

बिना जांच के एडमिट करने मरीज को भेज दिए वार्ड में..

सतना:  हमेशा से स्मार्ट सिटी सतना का सुर्खियों में रहने वाला सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय नित नए नए कारनामों के लिए फेमस होता जा रहा है, जिला अस्पताल में ऐसा कोई दिन नहीं जाता कि मरीज की स्टाफ से इलाज करवाने के लिए झड़प ना हो, और अपना अपने परिजन का उपचार कराने के लिए मरीज परेशान ना हो, बीते महीने भर से सोनोग्राफी की पर्ची कटवा कर सोनोग्राफी करवाने के लिए मरीज भटक रहे हैं,



SATNA NEWS : रैली में शिक्षक पर भारी पड़ी बंदूक, एफआईआर दर्ज\


वही डॉक्टर के चेंबर में डॉक्टर साहब बेड पर लेट कर बिना किसी जांच के मरीजों की दवाई लिख रहे हैं,और सीधे वार्ड में एडमिट करने को बोल रहे हैं, मतलब कहना चाहिए तो अस्पताल में आए हुए मरीज की सेवा करने के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टर खड़े होकर, बैठ कर,और अब तो लेट कर भी उपचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, यह सेवा देखकर सीएमएचओ साहब को इन डॉक्टर साहब को पुरुष्कार देना चाहिए,



satna : रेल लाइन भू-अर्जन मामले में अब रेलवे किसी को नहीं देगा नौकरी



यह मामला मारुति नगर का है जहा मारुति नगर निवासी ने अपने परिजन को दिखाने जिला अस्पताल पहुंचे थे और जब डॉक्टर के चेंबर पर पहुंचे तो डॉक्टर साहब चद्दर ओढ़ कर खर्राटे लगा रहे थे, जब मरीज के परिजन द्वारा बोला गया कि मरीज को दिखाना है तो डॉक्टर साहब लेटे-लेटे बिना जांच किए हुए ही सीधे लिख दिए की इनको वार्ड में एडमिट कर दिया जाए!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *