सेमरिया में बीजेपी प्रत्याशी केपी त्रिपाठी का सघन जन संपर्क जारी

सेमरिया। सेमरिया विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने सघन जनसम्पर्क करते हुए ग्राम अमवा, किटवरिया, मढ़ी, अटरिया, भिटवा, बिसार, टिकिया, लपटा, बहुरीबांध, बदरिया, दुबहा आदि गांवों में सभाएं करके तथा घर घर जाकर मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को मतदान करने का आशीर्वाद मांगा जिससे कि बीते वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को आगे भी जारी रखा जा सके और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही गरीबों, गांव और किसानों असली हितैषी है जिसने इन सभी के कल्याण और उत्थान हेतु सैकड़ों योजनाएं बनाकर उनका लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिलाया है।

केपी त्रिपाठी ने जनसम्पर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की तथा वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन प्राप्त किया साथ ही सेमरिया विधानसभा क्षेत्र को समृद्धशाली, गौरवशाली, वैभवशाली और विकसित सेमरिया बनाने के लिए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का आशीर्वाद मांगा और कहा कि जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गों, लाड़ली बहनों द्वारा मिल रहा अपनापन और आशीर्वाद तथा युवाओं का जोश व उत्साह यह बताता है कि भारतीय जनता पार्टी सेमरिया सहित पूरे मध्यप्रदेश में निश्चित ही प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करेगी।

केपी त्रिपाठी ने सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित हुए ग्राम खड्डा, बम्हौरी तथा जुड़वनिया के शिवम द्विवेदी, वीरेंद्र शुक्ला, ललन उपाध्याय, विनय उपाध्याय, शीवेंद्र तिवारी, रामजी मिश्रा, शारदा साकेत, भोले तिवारी, विनीत द्विवेदी, विक्रम सेन, शुभम पाठक, लाला गोस्वामी, विनय विश्वकर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, चंद्रिका साकेत, महावीर साकेत, मनीलाल साकेत, राजकुमार वर्मा, अभिनेश कोल सहित कई अन्य लोगों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई।

इस दौरान जिला कार्यसमिति सदस्य एवं सेमरिया विधानसभा संयोजक दयानंद तिवारी, जनपद पंचायत रीवा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश यादव, बनकुइयाँ मण्डल अध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय, जनपद सदस्य गीता विनय शुक्ला, युवा मोर्चा के बनकुइयाँ मण्डल अध्यक्ष अमित पाण्डेय, शक्तिकेंद्र अमवा के संयोजक नीरज पाण्डेय, सह संयोजक दिनेश दुबे, अमवा सरपंच मंजू रामदुलारी साकेत, भिटवा सरपंच मनो रामस्वरूप साकेत, अटरिया सरपंच श्यामकली रमेश साकेत, बहुरीबांध सरपंच गयादीन कोल, पूर्व सरपंच अमवा मणिराज सिंह, पूर्व सरपंच अटरिया अरुण प्रताप सिंह, पूर्व सरपंच भिटवा गोमती प्रसाद पाण्डेय, सेक्टर प्रभारी मुनींद्र अवस्थी, युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश यादव, लाभार्थी प्रभारी धीरेंद्र कुशवाहा, डॉ० मंगल प्रसाद शुक्ला, गणेश प्रसाद शुक्ला, ग्राम पंचायत भिटवा से पंच गुलाबवती कोल, सुनील आदिवासी, मुनींद्र आदिवासी, मुकेश द्विवेदी, अंजनी पाण्डेय, बीरेंद्र कुशवाहा, महामंत्री विवेक सोनी, कार्यकर्तागण और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *