लाड़ली बहना के लिए जरूरी नहीं आय और मूल निवासी

प्रमाण पत्र बनवाने लोकसेवा केंद्रों पर परेशान हो रही महिलाएं।




भोपाल। सरकार की लाड़ली बहना योजना के आवेदन 25 मार्च से भरे जाएंगे। इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार शहर एवं गांव में बड़े स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे, लेकिन महिलाएं जानकारी के अभाव में आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हो रही हैं। वह लोकसेवा केंद्रों पर पहुंच रही है और घंटों लाइनों में इंतजार कर रही हैं। इतना ही नहीं एमपीआनलाइन की दुकान पर भी महिलाएं इन प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए जा रही है। जबकि इन दोनों ही प्रमाण पत्र की आवश्यकता लाड़ली बहना योजना में नहीं हैं। इस संबंध में शासन ने पूर्व में ही स्पष्ट कर दिया है।




Ladli Bahan Yojana 2023: रीवा सीधी के किन महिलाओं को नहीं होगा फायदा, जानिए क्या है वजह,




वार्ड और पंचायत में लगेंगे शिविर
जिले के शहरी क्षेत्र में नगर निगम के वार्डों में और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर लाडली बहना योजना के आवेदन भरे जाएंगे। यह आवेदन 25 मार्च से भरना शुरू किए जाएंगे। इनके लिए लगाए जाने वाले शिविर में महिलाओं को सिर्फ यह दस्तावेज ले जाना जरूरी है। जिनमें यह शामिल हैं।




– परिवार की समग्र आइडी, स्वर्य की समग्र आइडी

 Ladli Behna Yojana से महिलाओं को हर माह मिलेंगे एक हजार रूपये 5 मार्च से भरे जायेंगे आवेदन,जाने पूरी प्रक्रिया

– बैंक खाते से लिंक स्वयं का आधार कार्ड

– समग्र में ईकेवायसी होना अावश्यक है।

– समग्र एवं आधार में हितग्राही की जानकारी समान होना चाहिए।




– इस योजना के आवेदन पूरी तरह से निःशुल्क भरे जाएंगे।

Ladli Behna Yojana का लाभ एक धोखा है!




25 मार्च तक करवा लें दस्तावेज अपडेट
लाडली बहना योजना के आवेदन भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। इससे पहले जरूरी दस्तावेज अपडेट करवा लें। इसके बाद ही पात्र महिला फार्म भर सकेगी। यह फार्म 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे। एक मई को सूची जारी होगी और 15 मई तक आपत्तियां बुलाई जाएंगी। 16 से 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण कर 31 मई को अंतिम सूची जारी की जाएगी। 10 जून को पहली किश्त बैंक खातों में सीधे पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *