Screenshot_20220802-155747_Chrome

 

IAS निगम आयुक्त फिर भी ठेकेदार की लूट गुंडई शुरू, 24 घंटे में तीन बार हुई टैक्स वसूली, पीड़ित ने आयुक्त, एसपी के यहां की शिकायत

24 घंटे में तीन बार हुई टैक्स वसूली, पीड़ित ने आयुक्त, एसपी के यहां की शिकायत

रीवा। नगर निगम में आईएएस आयुक्त होने के बावजूद बाजार बैठकी के ठेकेदार द्वारा लूट गुंडई चरम पर, प्रशासन मौन बैठकर देख रहा लूट का तमाशा, शहर से निकलने वाले गरीब व्यापारी व ऑटो चालक ठेकेदार के गुंडों से प्रतिदिन लूट के होते हैं शिकार।

यह स्थिति गत तीन-चार माह से जारी है ऐसा नहीं कि खुलेआम इस लूट की जानकारी निगम आयुक्त प्रशासन व पुलिस प्रशासन को नहीं, फिर भी ठेकेदार के गुंडई व लूट जिस तरह से जारी है वह निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लिए अच्छा संदेश नही है। ऐसा ही एक वाक्या 1 अगस्त 2022 को सामने आया जब एक ऑटो चालक विनय शुक्ला शहर में प्रवेश किया तो उससे बाजार बैठकी के ठेकेदार संदीप तिवारी के गुंडों ने विभिन्न स्थानों में 24 घंटे के अंदर तीन बार वसूली की।

 

पीड़ित ऑटो चालक विनय शुक्ला ने उक्त लूट की शिकायत आयुक्त नगर निगम व पुलिस अधीक्षक से करते हुए बताया कि एक ही दिन में ठेकेदार के गुंडों ने ₹20 के हिसाब से तीन बार वसूली किए पीड़ित ठेकेदार के गुंडों से कहता रहा कि एक बार पर्ची कटी है तो बार बार वसूली क्यों। पर्ची की वैधता समय 24 घंटे फिर क्यों वसूली की जा रही है तो ठेकेदार के गुंडों ने मारपीट करते हुए यह कहा कि नियम बदल गया है

हर चक्कर में पर्ची कटेगी क्योंकि वसूली की राशि निगम प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक ठेकेदार को करनी पड़ती है।

इसका लाइसेंस निगम प्रशासन ने दिया है। पीड़ित ने आयुक्त व एसपी से 1 दिन में ठेकेदार द्वारा वसूल किए गए 3 बार की पर्ची शिकायत पत्र के साथ दे कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है,

अब देखना है की आईएएस निगम आयुक्त व जिले के तेजतर्राट पुलिस अधीक्षक बाजार बैठकी के ठेकेदार के खिलाफ जबरन वसूली की कार्रवाई करते हैं या उन्हें इस तरह की लूट करने की छूट जारी रखेंगे। ठेकेदार के उक्त लूट से जनता में काफी आक्रोश है

Rewa History:जानिये, विन्ध्य के चंदेलों का सिंगरौली फसाद, जो ब्रिटिश गवर्नमेण्ट तक पहुंचा

लोगों का सिर्फ नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर से ही उम्मीद है कि वही इस लूट पर कुछ अंकुश शायद लगाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *