Shock Face Cryptocurrency YouTub

MP NEWS: खरगौन में हुआ भीषण सड़क हादसा ! ड्राइवर की झपकी की वजह से चली गई दर्जनों जान

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में आज नौ बजे के आसपास भीषण हादसा हुआ, बस गिरी पुलिया के नीचे

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में आज नौ बजे के आसपास भीषण हादसा हुआ, जहाँ पैर एक सवारी बस पुलिया के नीचे गिर गई मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण हादसे में 20 से ज़्यदा  यात्रियों की मौत हो गईं है। जैसा की बताया गया  डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर बस नीचे जा गिरी। नदी सुखी होने के कारण बस के परख़च्चै उड़ गए तथा अधिक जान मॉल का नुक्सान हुआ यदि नदी में पानी होता तो शयद  काम नुकसान होता। इस मामले को मद्देनज़र रखते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

MP NEWS : जमीन पर जंग, समझौता, धोखा, बदला! मुरैना में बिछ गईं 6 लाशें, चारो तरफ दिखा खून ही खून…

शारदा ट्रेवल्स की थी बस

डोंगरगांव के निवासियों ने बताया  कि मां शारदा ट्रेवल्स की बस थी जिसमे लगभग  50 से 55 के बीच यात्री सवार थे। जब ये हादसा हुआ तो  पुलिस-प्रशासन से पहले डोंगरगांव और लोनारा गांव के निवासी  मौके पर पहुंच गए तथा बस के कांच फोड़कर घायलों को बाहर निकाला और आनन फानन में किसी तरह करके घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया ।

ऐसा मन जा रहा है की ड्राइवर को झपकी लगी और ये हादसा हो गया , हादसे के बाद से ड्राइवर का कुछ पता नहीं चला है वो फरार बताया जा रहा है ।

देश की बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुःख

प्रधानमंत्री मोदी ने जताई अपनी संवेदना  

प्रधानमंत्री  मोदी ने खरगौन हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा–  हादसा अत्यंत दुखद है, इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति शोक संवेदनाएं है तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मामा शिवराज  ने किया मुआवजा की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। मध्यप्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया।

कमलनाथ ने दी मृतकों को आत्मा  शांति 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया शोक जताया है। उन्होंने लिखा- ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *