Rewa : आज (6अप्रैल 2023) हनुमान जयंती के अवसर पर रीवा वासियों नें बड़े धूम धाम से भगवान श्री हनुमान जी (संकट मोचन ) का जन्मोत्सव मनाया, जन्मोत्सव मनाने के इस क्रम में यहाँ के नागरिक खेमसागर स्तिथ सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी लगाई।
इन मंदिरो को प्राप्त है अदालत का दर्जा
सनातन धर्म शास्त्रों एवं रीवा रियासत के बघेल राजवंस के इतिहास में रीवा के तीन प्रमुख हनुमान जी की मंदिरो को क्रमशः जिला कोर्ट, हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट का दर्जा प्राप्त है।
चिराहुला मन्दिर –जिला कोर्ट
रामसागर मन्दिर –हाई कोर्ट
खेम सागर मन्दिर –सुप्रीम कोर्ट
इनकी प्रमुख विशेषता यह है की सभी मंदिर पूर्वमुखी है जिसके सामने तालाब का निर्माण कराया गया है।ऐसी मान्यता है कि यदि कोई मनत मांगता है तो तीनो मंदिरो में अर्जी लगानी पडती है।हालांकि चिराहुला मन्दिर के पुजारी का कहना है कि भगवान को बाटना उचित नहीं है।इनके अलवा भी है कई सिद्ध मन्दिर है जैसे पीटीएस चौरहा,रानीतालाब, राम जानकी, लक्ष्मण बाग इत्यादि।