रीवा  त्योंथर, सिरमौर, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां, गुढ़ में गिरे ओले , किसान तबाह

रीवा  त्योंथर, सिरमौर, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां, गुढ़ में गिरे ओले , किसान तबाह

रीवा : जिले में मंगलवार को रुक-रुककर पानी गिरता रहा। दोपहर 1 बजे के लगभग तेज पानी गिरा। फिर शाम 4 बजे के करीब पुनः तेज बरसात हुई। इस दौरान शहर में कई जगह ओले गिरे। वहीं जिले के त्योंथर, सिरमौर, मनगवा,रायपुर कर्चुलियान,गुढ़ बांधी सहित कुछ अन्य आचलिक क्षेत्रों में चने बराबर ओले गिरे जिससे फसल पूरी रत चौपट हो गई। अनुमान के मुताबिक 500 से अधिक गांव  की फसल बर्बाद हुई है।

बादलों की गर्जना के साथ हुई इस वर्षा से फसलों को बेहद नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने अभी जिले में अगले 24 घंटे गरज-चमक के साथ कुछ और वर्षा का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के आस-पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। इस कारण मध्यप्रदेश के ऊपर पूर्वी व पश्चिमी हवाएं आपस में टकरा रही है,



जिसके चलते फिलहाल मौसम में यह बदलाव आया है। इन कारणों से पिछले दस दिन से जिले में बादलों की आवाजाही हो रही है। गौरतलब है कि गत शनिवार, रविवार व सोमवार को भी जिले में तेज बरसात हुई हैं। जिले के समुचे अंचल में रुक-रुककर यह वर्षा हुई इस बीच लगभग 10 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहीं। इसी प्रकार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन जिले भर में बरसात हुई मंगलवार को भी यह वर्षा शहर के अलावा गुढ़ रायपुर कर्चुलियान, गोविंदगढ़, त्योंथेर, बैकुण्ठपुर, सिरमौर, मनगवां आदि क्षेत्रों में हुई। इस वर्षा के चलते एक बार पुनः जिले भर की छोटी-बड़ी सड़कों में कीचड़ भर गया



Rewa News: रीवा में पेश हुआ बजट, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में हुई चर्चा

जिले में पिछले चार दिनों से हो रही वर्षा के चलते अब दलहनी फसलों पर संकट उत्पन्न हो गया है। जिन किसानों की चना, मसूर, सरसो, राई आदि फसले खेत में हैं, उनके खराब होने की आशंका जताई जा रही है।



Rewa Viral News: शादी से ठीक से पहले 6 बच्चों के बाप के साथ फरार हुई दुल्हन, मचा हड़कंप मचा हड़कंप

जहां ओलावृष्टि हुई, वहाँ फसल को ज्यादा नुकसान पहुँचा है। इसके अलावा जिन खेतों में गेहूं की बोबाई समय पर हो गई थी, वहां गेहूं की फसल पक गई है, जिसे इस वर्षा से नुकसान है।



Rewa News: जेपी पर सात करोड़ की बकाया रायल्टी जमा करने खनिज विभाग ने दी नोटिस



जबकि जहाँ गेहूं की फसल अभी हरी है, केवल उनको इस पानी से थोड़ा फायदा मिल सकता है। तापमान में मामूली फेरबदलइस तरह मौसम बदलने से तापमान में भी कुछ बदलाव आया गया कि मंगलवार को दिन का तापमान दो दिन से 12 डिग्री सेल्सियस अधिक 29.5 डि.से. दर्ज किया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान गत दिवस को अपेक्षा 10 डि.से. बढ़त के साथ 100 डि.से. पर कायम हुआ। अब आसमान साफ होने पर दिन और रात के तापमान में कमी आने का अनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *