ग्वालियर। शनिवार देर शाम पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी हुई तबादला सूची में राजेश सिंह चंदेल (Gwalior Rajesh Singh Chandel Gwalior) को ग्वालियर एसपी की कमान सौंपी गई है।



वहीं ग्वालियर में एसपी रहे अमित सांघी को बुंदेलखंड के छतरपुर जिले की जिम्मा सौंपा गया है। आपकों बता दे कि गृह मंत्रालय से जारी हुई इस लिस्ट में शहर पूर्व के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोती उर् रहमान का तबादला बालाघाट किया गया है। वहीं शिवपुरी जिले में 18 वीं वाहिनी में डिप्टी कमान्डेंट के पद पर पदस्थ सुमन गुर्जर को पीटीएस तिघरा अधीक्षक बनाया गया है।



Rewa के नए SP बनाए गए विवेक सिंह (IPS) 



बेहतर कानून व्यवस्था पर रहेगा फोकस: चंदेल



भारतीय पुलिस सेवा में वर्ष 2010 में चयनित हुए राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर से पहले शिवपुरी जिले में पदस्थ रहे है। उन्होनें बताया कि मेरी पूर्व पोस्टिंग ग्वालियर से पहले पड़ौसी जिले में रही है मैं पहले से ग्वालियर जिले से परिचित हूं। मैं ग्वालियर जिले की कानून व्यवस्था से लगातार संपर्क में रहा हूं ग्वालियर आने के बाद मैं पहले अपने अधीनस्त अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही बेहतर कानून व्यवस्था का जिम्मा निभाऊंगा।



कटनी SP सुनील कुमार जैन का तबादला, अभीजीत कुमार रंजन (Abhijeet Kumar Ranjan) होंगे नए पुलिस अधीक्षक



शहर में मेरा अनुभव बेहतर रहा: सांघी



लंबे समय तक ग्वालियर की कमान संभालने वाले पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का गृह विभाग द्वारा छतरपुर तबादला किया गया है। अमित सांघी वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर है जिन्होनें बताया कि ग्वालियर में उनका अनुभव काफी बेहतर रहा है। मैनें अपने कार्यकाल के दौरान सभी पेडिंग अपराधों को निपाटाने पर फोकस रखा है। इस दौरान मैने अंचल के आखिरी डकैत के आंतक का खात्मा कर शहर व आसपास के इलाकों में भय मुक्त माहौल बनाने का प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *