Gold News: क्यों नहीं खरीदना चाहिए बिना हॉलमार्क का सोना, कैसे करें पहचान ?

Gold News: सोने की सही पहचान नहीं होने के कारण लोग अक्सर ठकी के शिकार हो जाते हैं और उन्हें इस ठगी का पता भी नहीं चलता है।




Gold News: त्योहारों के बाद शादी-ब्याह का सीजन आने वाला है। लिहाजा देश में सोने-चांदी की मांग अभी लगातार रहने वाली है। ऐसे में आप भी कर सोना-चांदी के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आपको सोने की प्योरिटी को लेकर सावधान रहने की भी जरूरत है।




दरअसल दुकान पर भीड़-भाड़, सोने के बारे में सही जानकारी और पहचान नहीं नहीं होने के कारण लोग गच्चा खा जाते हैं और मिलावटी सोना खरीद कर घर ले आते हैं। जो बाद में आर्थिक रूप से काफी घाटे का सौदा साबित होता है। कई बार तो लोगों को इसके कारण लज्जित भी होना पड़ता है।




आप ज्वेलर को तो सोने का पूरा पैसा देते हैं लेकिन पहचान नहीं होने के कारण वो ज्यादा फायदे की लालच में आपको निकली या फिर यूं कहें कि मिलावटी सोना पकड़ा देता है। आप तो उसे 23 या फिर 22 कैरेट के हिसाब से पैसा देते हैं लेकिन वो आपको बड़े चतुरता से आपको 18 या फिर उससे भी कम कैरेट का सोना दे देता है।





सोने की सही पहचान नहीं होने के कारण आप उसपर भरोसा करके और खुश होकर उन गनहों को अपने घर ले आते हैं। लेकिन उस गहने की हकीकत कुछ और ही होती है। ऐसे में सोना या फिर सोने के गहने खरीदते वक्त आपको काफी सर्तक और होशियार रहने की जरूरी है।



हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।




ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।




जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।





ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।




चुंबक से अपने सोने को ऐसे चेक करें

धातु होने के बावजूद सोने में कोई भी चुंबकीय गुण नहीं होता है और यह चुंबक से नहीं चिपकता है। यदि आप सोना खरीदने जाते समय अपने साथ चुंबक लेकर जाएं तो आप आसानी से नकली और असली सोने की पहचान कर सकते हैं। अगर कोई गहना आपके चुंबक से चिपकता है तो समझ लें कि वह या तो नकली या फिर मिलावटी है।




मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *