रीवा शराब ठेकेदार के सामने बौना साबित हो रहा आबकारी विभाग।
Rewa News : बौना हुआ आबकारी विभाग शराब ठेकेदार नियमों व कायदों को अपने जेब में रखकर ठेकेदार के गुर्गे ग्राहकों के साथ गुण्डो की भांति पेश आते हैं और बिना बिल के महंगी शराब की बिक्री कर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। वहीं आबकारी विभाग के अधिकारी चुपचाप इस कारनामे को देख सुनकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग रीवा व पुलिस विभाग के संरक्षण पर इन दिनों अवैध शराब व महंगी दामों में बिना सूची दर के कारोबार रीवा क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचलों में बिक्री की जा रही है। होटलों किराना दुकान व छोटे मोटे दुकानों सहित कई जगह में संचालित है कहीं न कहीं आबकारी विभाग रीवा एवं स्थानीय पुलिसकर्मीयो की शह पर ही अवैध शराब बिक्री का कारोबार चल रहा है।
REWA के तत्कालीन व इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम वारंट जारी !जानिए क्या है मामला
आप को बता दें कि रीवा में स्कूटी गाड़ी की डिक्की में शराब बेचते हुए मिल जाएंगे ऐसे लोग रीवा के सिरमौर चौराहा ढेकहा ने कहा बांस घाट में बेचते हुए मिल जाएंगे स्कूटी गाड़ी में शराब ऐसा नहीं है कि इन सब कि भनक आबकारी विभाग व पुलिस को नहीं लेकिन जब जिले के उच्च अधिकारियों का फरमान आता है तो खानापूर्ति करने के लिए छोटी मोटी कार्यवाही कर अधिकारियों के आदेशों के कोरम को पूरा कर लिया जाता है।
REWA NEWS : कमिश्नर के इस आदेश से अधिकारियों एवं संविदाकारों में मचा हड़कंप
रीवा जिले सहित की प्रत्येक दुकानों में रेट लिस्ट लगाकर शराब की करानी थी। लेकिन नियमों को ताक में रखते हुए ठेकेदार द्वारा महंगे दामों में शराब की बिक्री कराईं जा रहीं हैं। जिससे कि शराब दुकान में आने वाले ग्राहकों को निर्धारित दर से अधिक मूल्य में शराब की बोतल बेची जा रही है। जिसका ग्राहक द्वारा विरोध करने पर शराब दुकान में बैठे लोगों द्वारा शराब देने से मना किया जाता है। उन्हें उसी दर पर लेने की बात कही जाती है
जिससे कई बार ग्राहक व ठेकेदार के बीच तूं तूं मैं मैं का मामला भी सामने आ चुका है। लेकिन इन सब की जानकारी आबकारी विभाग व थाने को होने के बावजूद भी आज दिनांक तक किसी प्रकार की जांच व कार्यवाही शराब ठेकेदार व दुकानदार के विरुद्ध नहीं करने से इनके हौसले बढ़ते ही जा रहें हैं।