रीवा :रीवा जिले के नौ जनपदों में लगने वाला है मेला, युवाओ हो जाओ तैयार CEO सौरभ सोनवणे ने दी जानकारी
जिला पंचायत CEO सौरभ सोनवणे केअनुसार रीवा में26 अप्रैल से रोजगार मेला लगनेवाला है, इसलिए युवाओ तैयार रहिये नौकरी करने के लिए। कैपिटल प्रोटेक्सन फोर्स प्रा. लि. कंपनी हैदराबाद द्वारा सभी 9 जनपदों में एक-एक दिन करके मेला लगेगा। मामा शिवराज के आदेश पर रोजगार मेला आयोजित हो रहा जिसमे की सुरक्षा कर्मी, सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जायेगा।
Rewa News: प्रशासन के दावे हुए फुसस्स ! नागरिक मर रहे प्यासे, पानी की टंकी में बैठ किया प्रदर्शन
इस दिन यहाँ लगेगा मेला
यह है महत्वपूर्ण तिथियां उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत त्योंथर में 26 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। जनपद पंचायत जवा में 27 अप्रैल को, सिरमौर में 28 अप्रैल को, हनुमना में 29 अप्रैल को, मऊगंज में 30 अप्रैल को, नईगढ़ी में एक मई को, गंगेव में 2 मई को, रायपुर कर्चुलियान में 3 मई को और जनपद पंचायत रीवा में 4 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।